Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: महासमुंद जिले के सराईपाली में हुई इंटरस्टेट कलेक्टर व पुलिस अधीक्षको की मीटिंग

 ⚜️⚜️⚜️⚜️ प्रेस विज्ञप्ति ⚜️⚜️⚜️⚜️


           

                 दिनांक 16.11.2022


♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️ 




⚜️महासमुंद जिले के सराईपाली  में हुई इंटरस्टेट कलेक्टर व पुलिस अधीक्षको की मीटिंग


⚜️महासमुंद जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सरहदी जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं उड़ीसा राज्य के बरगढ़ जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी मीटिंग में रहे सम्मिलित


⚜️पड़ोसी राज्य उड़ीसा के पदमपुर विधानसभा में चुनाव के संबंध में व अवैध धान परिवहन अवैध मादक पदार्थ व नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर आयोजित की गई बैठक


महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट


आज दिनांक 16-11-22 को जिले के सरायपाली में सीमावर्ती जिलों व राज्यों के कलेक्टर व एसपी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई l बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चाएं की गई जिनमें प्रमुख रूप से पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा के उपचुनाव को लेकर कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर चर्चा की गई l

सीमावर्ती जिलों व राज्यों से अवैध धान परिवहन को रोकने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई l अवैध धान परिवहन को रोकने हेतु अंतर जिला व अंतर राज्य चेक पोस्ट तैयार करने व पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों की तैनाती के संबंध में सहमती जताई l सरहदी जिलों व राज्य के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष जोर दिया गया साथ ही बॉर्डर के थानों व जांच चौकियों के मध्य सूचनाएं बेहतर तरीके से आदान-प्रदान किए जाने हेतु रणनीति तैयार की गई l पड़ोसी राज्य उड़ीसा के पदमपुर में उपचुनाव के मद्देनजर नक्सली मूवमेंट की सूचनाओं पर विशेष ध्यान देने एवं ज्वाइंट ऑपरेशन कर कार्यवाही करने पर सभी जिलों के कलेक्टर एसपी ने सहमति जताई l

आज हुई महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से जिले के कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री भोजराज पटेल जी कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉक्टर फरिहा आलम, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ राजेश कुकरेजा,  बरगढ़ कलेक्टर मोनिशा बनर्जी, पुलिस अधीक्षक बरगढ़ स्मित परमार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री अभिषेक केशरी व थाना प्रभारी सिध्देश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे l

Post a Comment

0 Comments