दिनांक_15.2.2023
लोकेशन_ दुर्गूकोंदल
रिपोटर_ कमल सिन्हा
दुर्गुकोंदल :आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,सहायिकाओं का हड़ताल अल्टीमेटम मिलने के बाद भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं। आंगनबाड़ियों,सहायिकओं का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक हम अपने कार्य पर वापस नहीं लौटेंगे, आज सरकार के द्वारा 48 घंटे के अंदर कार्य पर वापस लौटने के अल्टीमेटम को दुर्गकोंदल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओ ने अस्वीकार करते हुए अपनी मांगों पर डटे रहने की बात कही और आंदोलन जारी रखने की बात कही।अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे।आंदोलन में रोजाना नए नए कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसके तहत आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने रेला गीत गाकर अपना विरोध प्रकट किया व सरकार की सद्बुद्धि के लिए रामायण पाठ किये।
विदित हो कि राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र में राजकीय कर्मचारी घोषित होने तक कलेक्टर दर पर वेतनमान की बात की थी जो आज तक पूरी नहीं किया गया जिसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्तगी का डर दिखाकर सरकार हमें काम पर वापस बुलाना चाहती है लड़ाई आर पार की होगी और जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा विकासखंड से दुर्गकुंदल के अंतर्गत 9 सेक्टर 270 आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आज 25 वा दिन था। कार्यकर्ता और सहायिकाओ ने कहा कि सरकार के अल्टीमेटम से डरने वाले नहीं हैं हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती।प्रमुख मांग में शामिल है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कर्मचारी घोषित किया जाए और कलेक्टर दर पर मानदेय में वृद्धि तत्काल दिया जाए,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के रित पदों को शत-प्रतिशत भरा जाए, सुपरवाइजर पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति दिया जाए, विभागीय सेवा भर्ती नियम में संशोधन किया जाए,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राइमरी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षक का दर्जा एवं वेतन दिया जाए, कार्यकर्ताओं को समान काम का समान वेतन दिया जाए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 लाख सहायकों को तीन लाख सेवानिवृत्ति के बाद एक मुश्त राशि दिया जाए, मासिक पेंशन लागू किया जाए,मासिक पेंशन,ग्रेच्युटी व समूह बीमा योजना लागू किया जाए।पोषण ट्रैक और अन्य कार्य के लिए जब तक मोबाइल नेट चार्ज नहीं दिया जाता तब तक मोबाइल मे कार्य का दबाव न लिया जाए, उक्त मांगों को लेकर काफी दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहा है। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा कहते हुए प्रमुख रूप से रीता वस्त्रकार,लता सोनी,दुर्गा मंडावी,जमुना महवे, प्रीति साहू व नव सेक्टर के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है।
0 Comments