Ticker

6/recent/ticker-posts

Sakti: *आज से सक्ति जिला के स्वरूप बदलने जा रहा हैं

 *नवीन जिला शक्ति : आज एक बार फिर जिले के बुधवारी बाजार सक्ती जिले में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान प्रारंभ किया जा चुका है!*





आज एक बार फिर जिले के बुधवारी बाजार सक्ती जिले पूरे क्षेत्र में एक अलग पहचान है, उस जगह से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान प्रारंभ किया जा चुका है । जिस जगह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही होने वाली है वहां कई दशकों से छोटे व्यापारी अपना व्यवसाय कर रहे है। अब कुछ ही दिनों मे वह मैदान मे तब्दील हो जाएगा। वही नगर पालिका प्रशासन की इस कार्यवाही से व्यापारियों मे अच्छा खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार सक्ती के बुधवारी बाजार मे अतिक्रमण हटाने की पूरी प्लानिंग की जा चुकी है। इसके लिए बुधवारी बाजार स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड मे तीन जेसीबी मंगवा लिया गया है। इस कार्यवाही से मिलाकर कुल 167 दुकान व मकान प्रभावित होंगे। माना जा रहा है की कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना के नेतृत्व मे नगर पालिका के द्वारा आज किसी भी समय अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की जा सकती है।


दुकान व मकान खाली करना हुआ प्रारंभ :नगर पालिका द्वारा 167 लोगों को नोटिस दिए गए, नोटिस के बाद भी कार्यवाही को लेकर कुछ लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बुधवारी बाजार मुख्य मार्ग की कई दुकानदारों को उम्मीद थी उनकी दुकान बच सकती है। लेकिन प्रशासन ने तीन बुल्डोजर मंगाकर अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है। जिसके बाद से अधिकतर लोगों ने अपनी दुकानें खाली करना प्रारंभ कर दिया है।


दुकानदारों ने कहा – व्यवस्थापन नही होने से सैकड़ों लोग हो जाएंगे बेघर एवं बेरोजगार ।


प्रशासन की कार्यवाही से वहां के रहवासी एवम दुकानदार नाराज है,ऐसा इसलिए क्योंकि अतिक्रमण हटाने के बाद नगर का साप्ताहिक बाजार कहा लगेगा यह अभी तक तय नहीं किया जाना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, दुकानदार एवम रहवासियों मे चर्चा है कि शासन प्रशासन को अतिक्रमण हटाने से पहले विस्थापन की व्यवस्था करनी चाहिए थी जो नही की गई है।                                                   विस्थापन की व्यवस्था नहीं होने से अतिक्रमण हटने के बाद सैकड़ों लोग बेघर एवं बेरोजगार हो जाएंगे।


 माना जाता है की पूरे क्षेत्र में बुधवारी बाजार की एक अलग पहचान रही है। पुराने जमाने में यहां दूर-दूर से लोग व्यापार करने आते थे, जहां प्रत्येक बुधवार को बाजार और गुरुवार को मवेशियों का बड़ा बाजार लगता था जोकि धीरे धीरे कम होता गया और आज बुधवारी बाजार इतिहास के पन्नो पर कही दफ़न हो जाएगा ।


मन में सवाल बहुत है ,जो शुरू हुआ सक्ती जिला बनने के सपने से । सक्ती जिला बना भी जिससे क्षेत्र वासियों में हर्ष का महौल था लेकिन नजारे कुछ और है । कहानी शुरू हुई सक्ती जिला के अस्तित्व में आने के बाद, जिससे कई सवाल पूछे गए ,कई बाते कहीं गई, जिला मुख्यालय के लिए मौन आंदोलन से पूरा सक्ती बंद हुआ, काले झंडे भी लगाए गए, लेकिन हुआ वही जो शासन ने चाहा। गौरतलब है कि आम जनता की हर आवाज खाली गई चाहे वो ज़िला मुख्यालय के लिए हो या वर्षों से चली आ रही परंपरा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए, हर बार शासन अपने मंसूबे पर कामयाब रही, और हर चीज को जिला बनने की उपलब्धि बताती रही ।

आज एक बार फिर जिले के बुधवारी बाजार सक्ती जिले पूरे क्षेत्र में एक अलग पहचान है, उस जगह से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान प्रारंभ किया जा चुका है । जिस जगह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही होने वाली है वहां कई दशकों से छोटे व्यापारी अपना व्यवसाय कर रहे है। अब कुछ ही दिनों मे वह मैदान मे तब्दील हो जाएगा। वही नगर पालिका प्रशासन की इस कार्यवाही से व्यापारियों मे अच्छा खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सक्ती के बुधवारी बाजार मे अतिक्रमण हटाने की पूरी प्लानिंग की जा चुकी है। इसके लिए बुधवारी बाजार स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड मे तीन जेसीबी मंगवा लिया गया है। इस कार्यवाही से मिलाकर कुल 167 दुकान व मकान प्रभावित होंगे। माना जा रहा है की कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना के नेतृत्व मे नगर पालिका के द्वारा आज किसी भी समय अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की जा सकती है।

दुकान व मकान खाली करना हुआ प्रारंभ :नगर पालिका द्वारा 167 लोगों को नोटिस दिए गए, नोटिस के बाद भी कार्यवाही को लेकर कुछ लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बुधवारी बाजार मुख्य मार्ग की कई दुकानदारों को उम्मीद थी उनकी दुकान बच सकती है। लेकिन प्रशासन ने तीन बुल्डोजर मंगाकर अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है। जिसके बाद से अधिकतर लोगों ने अपनी दुकानें खाली करना प्रारंभ कर दिया है।


दुकानदारों ने कहा – व्यवस्थापन नही होने से सैकड़ों लोग हो जाएंगे बेघर एवं बेरोजगार ।


प्रशासन की कार्यवाही से वहां के रहवासी एवम दुकानदार नाराज है,ऐसा इसलिए क्योंकि अतिक्रमण हटाने के बाद नगर का साप्ताहिक बाजार कहा लगेगा यह अभी तक तय नहीं किया जाना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, दुकानदार एवम रहवासियों मे चर्चा है कि शासन प्रशासन को अतिक्रमण हटाने से पहले विस्थापन की व्यवस्था करनी चाहिए थी जो नही की गई है।                                                   विस्थापन की व्यवस्था नहीं होने से अतिक्रमण हटने के बाद सैकड़ों लोग बेघर एवं बेरोजगार हो जाएंगे।


*CG VISION TV NEWS*


*छत्तीसगढ़ vision tv न्यूज़, जिला - शक्ति से ब्यूरो हेड महेंद्र खांडे के साथ जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट*

6263892848,, 9303039345

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे