Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund; पीएम किसान सम्मान निधि योजना के चार साल पूरा हुवा

 *पीएम किसान सम्मान निधि योजना के चार साल पूरा हुवा*

*बागबाहरा में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा मनाया गया किसान सम्मान महापर्व*


महासमुंद से आशीष गुप्ता




     भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दुबेलाल साहू ने बताया कि देश भर में पीएम नरेंद्र मोदी की किसान हितैषी नीति के तहत् चलाये जा रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को 4 वर्ष पूरे हुवे. इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा ने बागबाहरा में किसानों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी जी की यह योजना छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हुई है. कार्यक्रम में उपस्थित नेतागण एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने किसानों को फूल-माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर जब सम्मान किया गया तो किसान भावुक हो गए और उन्होंने पीएम मोदी जी को धन्यवाद दिया.


   गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश भर के लगभग 11 करोड़ किसान परिवारों को लाभ दिया जा रहा है. अभी तक किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे 12 किश्तें दी जा चुकी है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 2 लाख करोड़ से भी अधिक राशि का बजट आबंटित किया है. इसी कड़ी में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू द्वारा 24 फरवरी को पूरे प्रदेश भर में किसान सम्मान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. इस योजना के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला महासमुन्द अंतर्गत बागबाहरा में किसान सम्मान दिवस किसानों के साथ धूमधाम से मनाया गया.


इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही, जिलाअध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, किसान मोर्चा सम्भाग प्रभारी कुलकित चन्देल, जिला प्रभारी मोहन पटेल, सह प्रभारी नविन शर्मा पूर्व विधायक परेश बागबाहरा एवं प्रीतम दिवान, नरेंद्र चन्द्राकर, नरेश चन्द्राकर, अलका चन्द्राकर, मोनिका साहू, स्मिता हितेश चन्द्राकर, थानसिंग दिवान, लोचन पटेल, शंकर तांडी ,भुवन साहू, प्रेम साहू, धरम दिवान, प्रीतम साहू, सागर चन्द्राकर, पिलेश्वर पटेल, संजय मालवे ,बाला चन्द्राकर, आबिद कुरैशी, भोजनाथ देवांगन ,मोंगेश चन्द्राकर ,भीखम ठाकुर ,चंद्रशेखर ध्रुव ,तुलसी यादव ,रमेश पटेल,डॉ किशोर सिन्हा , नितिन जैन ,जानवी साहू ,प्रेशन साहू, चेतन साहू, विष्णु साहू , तुकाराम चन्द्राकर ,नीलकंठ साहू , हीरा लाल साहू ,छबि राम पटेल ,सुदर्शन साहू पुरन सबर ,उमा सोनी ,कल्पना सिन्हा ,सुशील कांति ,जीवनी साहू ,डिम्पल ध्रुव ,भारती साहू ,चमेली साहू ,पिंकी चन्द्राकर ,सहित बड़ी संख्या में किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे