Ticker

6/recent/ticker-posts

Pithora: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर मल्टीटैलेंट वर्कशॉप

 संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय की रिपोर्ट


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर मल्टीटैलेंट वर्कशॉप


(संस्कार शिक्षण संस्थान द्वारा बेटियों को निशुल्क प्रशिक्षण)







पिथौरा/ संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा के तत्वधान में जिला स्तरीय बेटी बचओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मल्टीटैलेंट वर्कशॉप कार्यक्रम का आयोजन जिला के जन समाज सेवक, पत्रकारों की टीम के विशेष सहयोग से पिथौरा नगर में किया जा रहा है। संस्कार शिक्षण संस्थान की संचालिका श्रीमती सीमा गौरव चंद्राकर ने बताया बेटियों में अपने अंदर की छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारने हेतु जिला स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करते हुए मल्टीटैलेंट वर्कशॉप का आयोजन 1 अप्रैल से 10 मई तक 40 दिन का कोर्स पूर्णता निशुल्क किया जा रहा है।जिसमें महासमुंद जिला के निर्धन बेटियों को विभिन्न विधाओं के साथ सभी क्षेत्रों में निपुण योग्य शिक्षकों द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण हॉस्टल सुविधा के साथ दिया जाएगा। इस मल्टी टैलेंटेड प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पर्सनालिटी डेवलपमेंट, हिचक झिझक दूर करना, स्पोकन इंग्लिश, मोबाइल रिपेयरिंग, बेसिक कंप्यूटर, स्टडी कोर्स, डांस ,म्यूजिक ,योगा प्राणायाम ,ड्राइंग, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली ,आर्ट एंड क्राफ्ट ,जूडो कराटे ,फोटोग्राफी ,मीडिया पत्रकारिता, विज्ञान के मॉडल व प्रोजेक्ट निर्माण ,मैजिक जादू सहित अन्य सभी कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

जिला स्तरीय मल्टी टैलेंटेड वर्कशॉप को सफल बनाने के लिए कमेटी बनाई गई है जिसमें मुख्य रूप से गौरव चंद्राकर, संतोष गुप्ता, रमेश श्रीवास्तव, कीर्ति पांडे ,राजा बाबू उपाध्याय को शामिल किया गया है। आयोजक समिति ने इस आयोजन के संबंध में बताया कि इस कार्यशाला में कक्षा छठवीं से कालेज स्तर के बेटियां शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट 20 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले मल्टीटैलेंट कार्यक्रम के लिए भी किया जाएगा।उक्त कार्यशाला में शामिल होने के लिए 30 मार्च तक संस्कार शिक्षण संस्थान पिथौरा में उपस्थित होकर या दिए गए मोबाइल नंबर में संपर्क कर 9993257295,9926057154,9977960977,8962562330,9165997708,7999194202  निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments