दुर्गूकोंदल
कमल सिन्हा
हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल उन्नयन व भवन निर्माण कि मांग को लेकर दुर्गुकोंदल जन चौपाल पर आवेदन लेकर पहुंचे ग्रामीण...
दुर्गुकोंदल। विकासखण्ड दुर्गुकोंदल के अन्तर्गत ग्राम आमागढ़ मे पिछले कई वर्षो को हाई स्कूल को हायर सेकंडरी बनाने कि मांग ग्रामीणो द्वारा किया जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा मांग को संज्ञान में न लेते हुए मांग पर विचार नहीं किया जा रहा है। इसलिए ग्राम आमागढ़ के ग्रामीण, स्कुल भवन और हाई स्कुल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन के मांग को लेकर पहुंचे। वहीं ग्रामीण सामुराम मेरिया, भागवत मांझी, प्रभु राम दर्रो, लच्छन बढ़ाई, उमेन्द्र उयके, ने बताया है कि ग्राम आमागढ़ के हाई स्कुल को लगभग संचालित हुए 13 वर्ष हो चुके हैं। लेकिन ग्रामीण द्वारा लगातार हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन को लेकर मांग किया जा रहा, फिर भी शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने आगे कहा कि दमकसा और दुर्गुकोंदल से 7 किमी के बीच स्थित है आमागढ़ हाईस्कूल पढ़ाई के क्षेत्र में प्रतिशत शत् प्रतिशत अच्छा है ग्रामीणो ने जल्द से जल्द हाई स्कूल को हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन कराने को लेकर विधायक कलेक्टर सीईओ के समक्ष जन चौपाल में मांग रखा और जल्द ही मांग पुरा करने कि बात कहां है, जिसपर भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने मांग पर आश्वासन देते हुए मांग पर विचार कर पुरा करने कि बात कही है। वहीं आज जन चौपाल कार्यक्रम में जिला प्रशासन डॉ प्रियंका शुक्ला कलेक्टर कांकेर, सुमित अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर,प्रतीक जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानूप्रतापपुर,सरोज महिलांगे मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्गुकोंदल,कृष्णा पाटले नायब तहसीलदार दुर्गुकोंदल, लक्ष्मण कावडे,दिनेश नाग शिक्षा विभाग काँकेर से एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी,डीआर कोमरा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी,सुशील पटेल थानेदार डॉक्टर सत्यम मित्रा पशु चिकित्सा विभाग से,डॉ मनोज किशोरे,खंड चिकित्सा अधिकारी,हरिकीर्तन राठौर जिला महिला एवम बाल विकास अधिकारी,विभिन्न विभाग प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संजय वस्त्रकार के द्वारा किया गया।
0 Comments