जिला - राजनांदगांव थाना सोमानी
देवादा स्थित हमारा ढाबा में हुये हत्या का खुलासा।
वास बेसिंग में हाथ धोते समय पानी छिडकने की बात से विवाद पर युवक की हत्या।
02 आरोपी एवं 04 नाबालिक बालक पुलिस की हिरासत में।
आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 02 नग चाकू एवं 02 नग एक्टीवा वाहन जप्त।
थाना सोमनी पुलिस एवं सायबर सेल की त्वरित कार्यवाही।
आरोपी सौरभ उर्फ सोनू गुरूम, प्रेम यादव उर्फ गोदाम एवं 02 नाबालिक के विरूद्ध पूर्व से दर्ज है अपराध है।
आरोपीः- (01) सौरभ गुरूम उर्फ सानू पिता गणेश पुरुम उम्र 27 साल निवासी शनिचरी मार्केट बस्ती बेनू साई का मकान, रुआबांधा थाना सेक्टर 6 भिलाई जिला दुर्ग छ०म० (02) प्रेम यादव उर्फ गोदाम पिता ओमप्रकाश यादव उम्र 18 साल निवासी रुआबांधा मिलाई जिला दुर्ग छ०ग० एंव 04 नाबालिक बालक।
प्रार्थी अभिषेक कुण्डू रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.06.25 के 11/00 बजे मैं, हिमांशु, पंकज, वैभव एवं प्रशांत तिवारी सभी मो०सा० से पंकज का जन्मदिन मनाने पार्टी करने देवादा स्थित हमारा ढाबा आये थे रात्रि दिनांक 01.07.2025 के 12/00 बजे के बाद केक काटे जन्मदिन मनाये खाना खाये फिर पंकज और हिमाशु घर के लिये निकल गये। करीबन 03/30 बजे मैं होटल से निकला तो प्रशांत नही था, इसी बीच होटल वाला मुकेश गिरी आवाज दिया कि तुम्हारे दोस्त को मार रहे है। जब मैं वहां पहुंचा तो सौरभ उर्फ सोनू गुरूम व उसके अन्य साथी एक राय होकर हत्या करने की नियत से चाकू से प्राण घातक हमला कर पेट में 2-3 बार चाकू मार दिये है। जिसे ईलाज के लिये सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई पंकज व वैभव लेकर गये है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, मामला गंभीर प्रकृति का होने से मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया बाद पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व के थाना सोमनी पुलिस की टीम आरोपी पता तलाश हेतु गठित कर आरोपीगण का पता तलाश किया जा रहा था, आरोपी पता तलाश दौरान आरोपी सौरभ गुरूम उर्फ सानू पिता गणेश पुरुम उम्र 27 साल निवासी शनिचरी मार्केट बस्ती बेनू साई का मकान, रुआबांधा थाना सेक्टर 6 भिलाई जिला दुर्ग छ०म० को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 30/06/2025 की रात्रि अपने दोस्त प्रेम यादव और 04 नाबालिक दोस्त के साथ अजाद चौक रुआबांधा में झांकी देखने के बाद रात करीबन 12ः30 बजे सभी दोस्त हमारा ढाबा देवादा खाना खाने के लिए दो एक्टीवा से निकले हम लोग हमारा ढाबा में करीबन 02ः30 बजे पहुंचे खाना खाने का आर्डर दिये खाना टेबल पर आया तो में ढाबा के वॉस बेसिंग के पास हाथ धोने गया वॉस बेसिंग के पास भिलाई का एक लड़का जो अपने दोस्तो के साथ ढाबा में जन्मदिन पार्टी मनाने आया था वॉस बेसिंग मे हाथ धोते समय पानी मेरे उपर छिड़का दिया मैं उसे बोला कि मेरे उपर पानी क्यो छिडका है तब वह लड़का मेरे साथ विवाद करने लगा, वाद विवाद होते देखकर मेरे सभी दोस्त वॉस बेसिंग के पास आ गये और सभी लोग मिलकर उस लड़के को मारपीट करने लगे वह लड़का भी मुझे मारा तब में अपने पास रखे चाकू से उस लड़के के पेट में मारा और एक नाबालिक बालक से चाकू मांग कर प्रेम यादव भी एक नाबालिक बालक के साथ चाकू से मारा दो नाबालिक बालक मिलकर उस लड़के को पकड़े थे और हाथ मुक्का से मारपीट किये है। उसी बीच उस लड़के का एक दोस्त आकर बीच बचाव किया था उस लड़के का दोस्त और ढाबा वाले हम लोगो को पकड़ने लगे तब हम लोग ढाबा से भागकर चले गये। आरोपी सौरभ गुरूम उर्फ सानू द्वारा अपने दोस्तो के साथ मिलकर चाकू मारना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफतार कर अन्य आरोपीगण का पता तलाश दौरान आरोपी प्रेम यादव उर्फ गोदाम पिता ओमप्रकाश यादव उम्र 18 साल निवासी रुआबांधा मिलाई जिला दुर्ग छ०ग० एवं विधि का उलंघ्घन करने वाले 4 बालको को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी सौरभ गुरूम उर्फ सानू से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू एवं एक्टीवा कमांक सीजी 07 बीएम 1287 तथा विधि का उलंघ्घन करने वाले बालक से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू एवं एक्टीवा कमांक सीजी 04 एचएल 8002 को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। प्रकरण सदर के आरोपीगण एवं विधि का उलंघ्घन करने वाले बालको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोमनी उनि प्रमोद श्रीवास्तव, उनि जलालुददीन खान, आर. जी० शंकर राव, गुलाब सिंह चंद्राकर, लीलाराम साहू, दिनेश वर्मा एवं सायबर सेल राजनांदगांव से सउनि सुमन कर्ष, प्र०आर० अनित शुक्ला, आर० अविनाश झा, मनीष वर्मा, प्रख्यात जैन, हेमंत साहू, आदित्य राजपूत का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा हैं।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments