Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: हल्का नंबर 10 का पटवारी नदारद, निलंबन आदेश से मचा हड़कंप!"*

*"हल्का नंबर 10 का पटवारी नदारद, निलंबन आदेश से मचा हड़कंप!"*


बेलगहना, बिलासपुर (छ.ग.) | 1 जुलाई 2025......

तहसील बेलगहना के हल्का नंबर 10 के पटवारी श्री हरिनारायण राठौर पर आखिरकार कार्रवाई की गाज गिर ही गई। लंबे समय से ड्यूटी से नदारद चल रहे पटवारी पर विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए आज तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी कर दिया है।




तहसीलदार द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, श्री राठौर ने 25 जून 2025 को आयोजित राजस्व शिविर सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में न केवल भाग नहीं लिया, बल्कि उन्होंने किसी भी अधिकारी को इसकी सूचना देना भी जरूरी नहीं समझा। उनके इस गैरजिम्मेदाराना रवैये से प्रशासन और ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई थी।


कोई संपर्क नहीं, कोई जवाब नहीं!


जांच में यह भी सामने आया कि कई बार नोटिस देने के बावजूद राठौर ने न कोई जवाब दिया और न ही कोई संतोषजनक कारण प्रस्तुत किया। शासन के आदेशों की लगातार अवहेलना और जिम्मेदारियों से दूरी को देखते हुए, अंततः उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया गया।

*ग्राम पंचायत कोंचरा का भी बड़ा खुलासा*


इसी बीच, ग्राम पंचायत कोंचरा से एक पत्र वायरल हुआ है, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि पटवारी हल्का नंबर 10 पिछले कई दिनों से पूरी तरह से लापता हैं। वे न कार्यालय आते हैं, न ही उनके द्वारा कोई काम किया गया है। पत्र में बताया गया कि रिकॉर्ड न होने की वजह से ग्रामीणों के ज़मीन से जुड़ी फाइलें अटकी पड़ी हैं।


क्षेत्र के जनपद सदस्य रोहिणी नेतू यादव, सरपंच संतोषी गनपत मरावी व जनप्रतिनिधियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से मांग की है कि इस लापरवाह पटवारी की जगह किसी योग्य अधिकारी की तत्काल नियुक्ति की जाए, ताकि गांव का कामकाज प्रभावित न हो।


जनपद सदस्य रोहिणी नेतू यादव का कहना है की ज्वलंत प्रश्न जो उठते हैं वो यह की

क्या पटवारी जानबूझकर कार्य से भाग रहे थे?

क्या इसके पीछे कोई अंदरूनी मिलीभगत है?

हल्का नंबर 10 के किसानों और आमजनों को हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा?

यहाँ रेवेन्यू अधिकारी बिना हल्का पटवारी के ही मौका सीमांकन कर रहे हैं पटवारी कि अनुपस्थिति में रिकॉर्ड न उपलब्ध न हो पाने से पंचायत कि ज़मीन का भी सीमांकन नहीं हो सका जिससे विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है हमने इसके संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से भी बात कि है निलंबन तो होना ही था हमें तत्काल नया पटवारी चाहिए ताकि क्षेत्र के किसानों के हित में कार्य हो सके.

हमारे क्षेत्र के समाजसेवी नेतू रामकृपाल यादव जी भी हमेशा से किसानों कि मदद के लिए आगे आते रहे हैं उनकी और सभी सहयोगियों कि मदद से आज क्षेत्र खुशहाली कि ओर अग्रसर है


सरपंच संतोषी गनपत मरावी का कहना है की ग्रामीणों की नाराजगी चरम पर है

“हमारे खेतों के नक्शे, खसरा-खतौनी सब रुके पड़े हैं, साहब! पटवारी साहब को तो हमने महीनों से देखा ही नहीं,”।


ग्रामीणों का कहना है कि अब देखना है कि शासन इस निलंबन के बाद कितना जल्दी हल्का नंबर 10 में नया पटवारी नियुक्त करता है और व्यवस्था को पटरी पर लाता है।



संवाददाता: [राम प्रताप सिंह 7987923247]

स्थान: बेलगहना, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे