लालटेन और टॉर्च लेकर रतनजोत ढूंढने निकलेंगे:चुम्मन साहू
बीजेपी के जाबो गोठान खोलबो पोल को जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव चुम्मन साहू नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन कल्याणकारी योजनाओं से बीजेपी के पास मुद्दा नही रहा तो अब गोठान को लेकर अपनी राजनीति चमकाने का काम किया जा रहा है। बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल में प्रदेश भर में खरबों रुपये खर्च कर रतन जोत लगाया गया था और लोगों को सिर्फ तेल नहीं अब खाड़ी से तेल मिलेगा बाड़ी का एक नारा देकर करोड़ों रुपये का वारा न्यारा किया गया। उन्होंने कहा कि दिन में लालटेन और टॉर्च लेकर रतन जोत ढूंढने निकलेंगे।चुम्मन साहू ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने किसान, गरीब, मजदूर,युवा, महिला सभी के जीवनस्तर पर बदलाव लाने का काम किया है। बीजेपी ने अपने 15 साल के कार्यकाल में गरीबों को छोड़कर सिर्फबड़े बड़े लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। इसका जीता जागता उदाहरण तत्कालीन बीजेपी सरकार की योजना है। रतन जोत तेल तो अब भी खाड़ी से ही आ रही है, लेकिन लोगों को अब तक तेल बाड़ी से नही मिला पाया। रतन जोत लगाने में रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ के कोष से बेतहाशा रुपये खर्च किया है, लेकिन हासिल आया कुछ नहीं, तो आखिर छत्तीसगढ़ के करोंड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई फूंक कर छत्तीसगढ़ का दीवाला निकल कर बीजेपी ने गरीबों का हक मारने का काम किया है। चुम्मन साहू ने बीजेपी नेताओं से सवाल किया कि उनके पार्टी के नेताओं से पूछना चाहिए कि आखिर रतन जोत में कितने खर्च किए और कितना तेल बाड़ी से मिला ।जिला महामंत्री चुम्मन साहू ने बीजेपी की नौटंकी पर तंज कसते हुए कहा कि वे भी रतन जोत की तलाश में दिन को लालटेन और टॉर्च लेकर निकलेंगे, ताकि पता चले सके कि आखिर रतन जोत से छत्तीसगढ़ के कौन से बाड़ी से तेल निकल रहा है.
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments