समता संस्कार
आवासीय शिविर आयोजित
रिपोर्ट :-रूपचंद जैन
बालोद:-छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में 9 साल से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं का धार्मिक शिविर संपन्न अत्यंत हर्ष का विषय शसाधुमार्गी जैन श्रीं संघ गुंडरदेही के तत्वाधान में आयोजित समता आवासीय संस्कार शिविर 28/05/2023से01/06/2023को आयोजित था जिसमें 85 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए जिला स्तरीय शिविर आप सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें भाटापारा अर्जुनी दल्ली राजहरा बालोद अर्जुंदा, सिराभांठा कंलगपुर एवं दुर्ग भिलाई के जैन बंधु सम्मिलित हुए समापन समारोह टावरी भवन गुंडरदेही में मुख्य अतिथि नथमल जी गिड़िया, अशोक देशलहरा एवं विनय नाहटा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ छत्तीसगढ़ अंचल में जैन समाज शिक्षित प्रतिष्ठित बड़ा समाज है ज्यादातर व्यवसायिक लोग निवास करते हैं छात्र छात्राओं को संस्कार देने के लिए धार्मिक शिविर का आयोजन शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव में भी शिविर लगाया जाता है इनका मुख्य उद्देश्य बच्चे संस्कारित रहे खानपान पर विशेष ध्यान समाज के वरिष्ठ श्रावक एवं श्रमिकों के द्वारा पाठशाला लगाकर धार्मिक अध्यात्मिक पाठ पढ़ाया जाता है गुंडरदेही नगरी के साधुमार्गी जैन श्री संघ श्री साधुमार्गी जैन महिला मंडल समता युवा संघ सकल जैन श्री संघ गुंडरदेही का यह आयोजन सफल रहा हम जैन श्री संघ की ओर से बहुत-बहुत साधुवाद देते हैं और आयोजन हर साल होनी चाहिए
0 Comments