Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: सरपंच एवं पंचों ने अपनी मानदेय के 54000 का राशि देकर किया सहयोग

 सरपंच एवं पंचों ने अपनी मानदेय के 54000 का राशि देकर किया सहयोग




डोंगरगढ़। ग्राम पंचायत बाघनदी अंतर्गत आने वाले ग्राम कण्डराटोला, बोदालदंड आश्रित ग्राम से लगे हुए महाराष्ट्र सीमा सलिहाटोला जिसका छत्तीसगढ़ के परिवारिक  रिश्तेदारों से आना जाना आवागमन का एक मुख्य मार्ग है जो महाराष्ट्र गोंदिया जिले को जोड़ता है बाघनदी एक ऐसा गांव है जो महाराष्ट्र की ओर से छत्तीसगढ़ का प्रथम गांव है और रायपुर से छत्तीसगढ़ की दिशा में अंतिम छोर पर है जो विकास की नजरो में यह कोसो वर्ष दूर है। डोंगरगढ़ की दूरी 45 किलोमीटर की दूरी पर है, साथ ही आवागमन का मुख्य मार्ग जिसके लिए ग्रामीणों पंचायत सरपंच की एक ऐतिहासिक पहल है। सरपंच श्री इंदरपल भाटिया साथ सभी पंचों ने अपनी मानदेय की राशि ₹54000 को       

कण्डराटोला जाने के रास्ते मे बोल्डर लगाने में सहयोग किया जिससे लोगों का ग्राम पंचायत आने-जाने के मार्ग को योग्य रंग रूप दिया। सरपंच श्री इंदरपालसिंह भाटिया ,उप सरपंच श्री चंद्र प्रकाश देशमुख,  ग्राम पटेल लाला राम मंडावी, पंच नोहर सिंह भारत , रामेश्वर, राकेश ,गुहा राम, तजिंदर सिंह, फत्तूलाल, जांगलूराम, दिलीप, सविता बाई, चंपाबाई, सांती बाई, गायत्री, वनी बाई, राधिका सेन, भूमेस्वारी, डाली भाटिया, एवं ग्रामीणों ने सहयोग प्रदान किया।


*छत्तीसगढ़ विज़न टीवी*

डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments