Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बेलगहना....
कल दिनांक 18 दिसंबर 2025 को श्रद्धा और सौहार्द के वातावरण में श्री सिद्ध बाबा प्रबंध समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा स्वामी श्री शिवानंद जी महराज की आज्ञा पर श्री नवीन अग्रवाल जी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
नवीन अग्रवाल जी के अध्यक्ष चुने जाने पर समिति के सदस्यों, श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल देखने को मिला। सभी ने उन्हें एवं उनकी पूरी टीम को अनंत शुभकामनाएं और बधाइयां दीं। कार्यक्रम के दौरान यह विश्वास व्यक्त किया गया कि उनके नेतृत्व में समिति धार्मिक, सामाजिक एवं सेवा कार्यों को नई दिशा और गति प्रदान करेगी।
इस अवसर पर सभी ने श्री सिद्ध बाबा महाराज सदगुरुदेव भगवान से प्रार्थना की कि उनकी कृपा सदैव नवीन अग्रवाल जी एवं उनकी पूरी टीम पर बनी रहे तथा समिति निरंतर जनकल्याण के कार्यों में अग्रसर रहे। उपस्थित जनों ने टीम नवीन अग्रवाल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एकजुटता और सेवा भाव के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।


0 Comments