Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: 26 जुलाई 2023 को भारत अपना 24वां कारगिल विजय दिवस

 26 जुलाई 2023 को भारत अपना 24वां  कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है ये दिन उन भारत के वीर सपूतों के साहस और शौर्य को याद करने का दिन है, जिन्‍होंने करगिल युद्ध में पाकिस्‍तान के नापाक मंसूबों को पटखनी देकर पाकिस्तानी फौज को खदेड़ दिया था और 26 जुलाई 1999 को दुर्गम पहाड़‍ियों पर तिरंगा फहराया था. इस दिन को करगिल विजय दिवस के रूप में जाना जाता है. हर साल भारत में 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस दिन तमाम जगहों पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद किया जाता है. बालोद जिला के बालोद  के सरस्वती शिशु मंदिर में आज कारगिल के वीर शहीदों को याद कर यह पर्व मनाया गया।जिसमे प्राचार्य श्री मुरलीधर साहू








समिति गंगा मैया बाल कल्याण के तत्वधान में यह कार्यक्रम स्कूल प्रबंधन  एवम विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत गाकर अमर शहीदों को याद कर  श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें मुख्य   अतिथि किशोर नाथ योगी भूतपूर्व सैनिक सेवा निर्मित 2020 बालोद मरार पारा निवासी वर्तमान में शहीद वीर नारायण सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी के अध्यक्ष हैं। जिन्होंने अपने विचारो से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। एवम देश सेवा के प्रति प्रेरित किया। एवम शहीदों का सम्मान कर श्रद्धांजलि दी।साथ ही छत्तीसगढ़ विजन के प्रमुख  मीडिया संवाददाता संजय कुमार जी भी शामिल हुए । और कार्यक्रम को संपन्न कराया।

Post a Comment

0 Comments