Ticker

6/recent/ticker-posts

Surajpur: राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन की तैयारियां जोरों पर।

 राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन की तैयारियां जोरों पर।

जिला बैडमिंटन संघ के आतिथ्य में होगा टूर्नामेंट।


छत्तीशगढ़ विज़न टीवी (रमीज राजा) सूरजपुर 




सूरजपुर/छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा जिला बैडमिंटन संघ सूरजपुर को स्टेट लेबल सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आतिथ्य दिए जाने व 29 जुलाई से 2 अगस्त तक आहूत होने वाले स्पर्धा को लेकर जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। संघ के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैडमिंटन खेल प्रेमियों के द्वारा टूर्नामेंट के आयोजन के मद्देनजर विभिन्न समितियों का गठन कर बेहतर आयोजन को मूर्तरूप देने के लिए आवश्यक तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। नगर पालिका के स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आहूत होने वाली सीनियर बैडमिंटन के लिए दो कोर्ट में सांसद निधि से नए मैट लगाए गये हैं। वहीं नगर पालिका के द्वारा लाईटिंग सहित अन्य कार्यों को द्रुत गति से पूर्ण किया जा रहा है। बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा को लेकर अध्यक्ष अनिल गोयल के कार्यालय में कई चरणों में बैठक करने के साथ बैडमिंटन हॉल में भी तैयारियों का जायजा लिया और समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 2016 व 2019 में सूरजपुर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन का शानदार आतिथ्य संपन्न हो चुका है। 29 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होने वाला बैडमिंटन टूर्नामेंट नगर पालिका के स्पोर्टस कॉम्पलेक्स बैडमिंटन इंडोर हॉल शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। जिसमें सिंगल, डबल के साथ मिक्स डबल की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उक्त प्रतियोगिता में 29 व 30 अगस्त को क्वालीफाइंग राउंड आयोजित होंगे तथा उसके उपरांत 31 जुलाई से 2 अगस्त तक मेन ड्रा के मैच संपन्न होंगे। आयोजकों ने बताया कि उक्त बैडमिंटन स्पर्धा में प्रदेश के कई ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत करेंगे। सीनियर वर्ग की स्टेट लेबल प्रतियोगिता से प्रदेश की वेस्ट जोन टीम का निर्धारण किया जायेगा। टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियों को लेकर संघ के अनिल गोयल, विजय कांडे, संदीप अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, बांकेबिहारी अग्रवाल, नीलर्कण राजवाड़े, रितेश अग्रवाल, प्रमोद तायल, सोमेश सिंह लांबा, हरेन्द्र सिंह, सनी अग्रवाल, एससी मुखर्जी, प्रसून गोयल, विकास अग्रवाल, विजय हथगेन, यश अग्रवाल, प्रसिद्ध गोस्वामी, फिरदौस रजा, अनुज गुप्ता, संजीत सिंह, सुमित मित्तल, उमेश गुप्ता, रूपेश भगत सहित जिले के बैडमिंटन खिलाड़ी कई दौर की बैठकें कर तैयारियों में जुटे हैं। संघ ने स्वागत समिति, आवास समिति, हॉल समिति, प्रचार-प्रसार समिति, परिवाहन समिति, उदघाटन, समापन सत्र समिति, पंजीयन समिति के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर पृथक-पृथक जिम्मेदारियां संघ के सदस्यों को दी है।

Post a Comment

0 Comments