*बेलगहना से कोंचरा सड़क निर्माण कार्य में नियमों कि अनदेखी* *फोरस्ट विभाग का मुनारा हुआ क्षतिग्रस्त*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह कि रिपोर्ट बेलगहना........
बेलगहना.... बेलगहना से कोंचरा सड़क निर्माण कार्य में नियमों कि अनदेखी कि जा रही है लोगों को बरसते पानी पर सड़क में फैले कीचड का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर रोलर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है.।
सड़क के साइड सोल्डर में मिट्टी डालने नियत जगह से मिट्टी उठाने के बजाय सड़क किनारे कि मिट्टी उठाकर डाला जा रहा है जिससे सड़क किनारे गड्डे बन गया है सड़क से वाहन अनियंत्रित होने पर इन गड्डों में फंस जाएगा जिससे बड़ी दुर्घटना संभव है.जे सी बी मशीन का उपयोग कर साइड सोल्डर पर मिट्टी डाली जा रही है जिसमें फारेस्ट विभाग का मुनारा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पी डब्लू डी इंजिनियर का कहना है मैंने साइड कि मिट्टी उठाने से मना किया है। वहीं बीड गार्ड से बातचीत हुई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि आज ही मेरे द्वारा इस बीट का चार्ज लिया गया है मौके पर मुनारा क्षतिग्रस्त हुआ है जिसकी जानकारी मैंने तत्काल उच्च अधिकारीयों को दी है।
0 Comments