Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

थाना बालोद क्षेत्र में जुआ में दांव लगाते आरोपियों के फड़ से 7,330 रू. को  किया गया जप्त। 

--------00000--------
















           पुलिस अधीक्षक बालोद  एस.आर.भगत के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद अषोक कुमार जोषी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद  देवांष सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में सभी थाना एवं चौंकी प्रभारियों को क्षेत्र में जुआ खेलने और खिलाने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने आदेश दिया गया है जिसके परिपालन में-

           दिनांक 19-20/10/2024 के रात्रि में थाना बालोद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपानी, जगन्नाथपुर, जवाहरपारा बालोद में जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना बालोद के द्वारा संयुक्त रेड कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को मौके पर पकड़ा गया। मौके पर जुवारियों के कब्जे से 7,330 रू नगदी रकम, ताश के 52 पत्ते जप्त किया गया है, आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) सार्वजनिक छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाए जाने से थाना बालोद में क्रमष अपराध क्रमांक 516, 520, 521/2024 का अपराध पंजीबद्व कर 15 आरोपीगण को गिरफतार किया गया। 

आरोपी गणों का नामाः- 

अपराध क्रमांक 516/2024 धारा 3(2)सार्वजनिक छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022

01.अष्वनी कुमार सोनी पिता स्व. हगरू राम सोनी उम्र 39 साल

02.खोमन लाल साहू पिता उलझन सिंह उम्र 42 साल

03.बसंत कुमार साहू पिता स्व. रामाधार साहू उम्र 47 साल

04.संतोष कुमार सिन्हा पिता डोमन लाल सिन्हा उम्र 45 साल सभी साकिनान निपानी थाना व जिला बालोद

अपराध क्रमांक 520/2024 धारा 3(2)सार्वजनिक छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022

05.गिरधर यादव पिता स्व.श्री डेरहा राम उम्र 48 साल

06.छगन लाल कष्यप उर्फ बबलू पिता डामन लाल उम्र 24 साल

07.चोवाराम पटेल पिता चतुर राम उम्र 28 साल

08.गोपी बघेल पिता हरीषचंद्र बघेल उम्र 35 साल

09.राजेष साहू पिता रामगोपाल उम्र 25 साल सभी ग्राम जगन्नाथपुर थाना व जिला बालोद

अपराध क्रमांक 521/2024 धारा 3(2)सार्वजनिक छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022

10.नारद नेताम पिता षिवप्रसाद नेताम उम्र 26 साल

11.सागर नेताम पिता षिवप्रसाद उम्र 27 साल

12.विनोद नेताम पिता मुकुंद उम्र 30 साल

13.षिवप्रसाद नेताम पिता मनबोध उम्र 50 साल

14.श्याम नेताम पिता राजू नेताम उम्र 29 साल

15.दुर्जन नेताम पिता सोनू उम्र 19 साल सभी साकिनान जवाहरपारा बालोद

              संपूर्ण कार्यवाही में थाना बालोद के निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक दुर्योधन यादव, मनोज निर्मलकर, मोहन कोकिला, बनवाली साहू, नागेष्वर साहू, धनेष्वर साहू, टिकेष्वर डहरिया, महिला आरक्षक लता सोनवानी, की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे