Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: देवभोग के दो शिक्षक को मिला राज्य स्तरीय कर्मवीर शिक्षक सम्मान*

*देवभोग के दो शिक्षक को मिला राज्य स्तरीय कर्मवीर शिक्षक सम्मान* 


रिपोर्टर --जयविलास शर्मा 


*आनंद सागर सेवा प्रवाह समिति बिलासपुर द्वारा छग के 100 उत्कृष्ट शिक्षक हुए सम्मानित  



गरियाबंद --बीते 15 नवम्बर को बिलासपुर की समाज सेवी संस्था आनंद सागर सेवा प्रवाह समिति ने छग के 100 ऐसे शिक्षक जो शिक्षा के साथ साथ अन्य सामाजिक,धार्मिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिये उन्हें कर्मवीर शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया है। सम्मान पाने वालों में गरियाबंद जिला के देवभोग ब्लाक के दो शिक्षक भी शामिल हैं उसमें शासकीय हाईस्कूल मगरगोडा के प्राचार्य डॉ.आदित्य नारायण सतपथी और शासकीय हाईस्कूल जामगांव के प्राचार्य सुशील कुमार अवस्थी को चयनित किया गया था।देवभोग क्षेत्र के ये दो शिक्षक जिनका शिक्षा ही नहीं अपितु समाज कल्याण और धार्मिक क्षेत्रों में कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित उत्कृष्ट योगदान है विकास खण्ड के इन दो शिक्षकों को मिले राज्य स्तरीय सम्मान के लिये उनके मित्र, विभागीय कर्मचारी ने बधाई दी है तो वहीं परिजन‌ और संबंधियो ने खुशी जाहिर की है।


*आखिर किन उपलब्धियों के कारण मिला राज्य स्तरीय सम्मान*


राज्य स्तरीय कर्मवीर शिक्षक सम्मान के लिये चयनित छग के 100 शिक्षकों में देवभोग विकासखण्ड के जिन दो शिक्षक को यह सम्मान मिला उनकी शिक्षा के अलावा समाजिक,धार्मिक और शासन के शिक्षा निति को बखुबी लागु कराना प्रमुख  उपलब्धि रहा है। बिलासपुर के समाज सेवी संस्था ने शिक्षा विभाग से  ऐसे शिक्षकों की सूचि मांगा था शिक्षा विभाग के दिये सूची और संस्था द्वारा किये गये सर्वे  के अनुसार विकासखण्ड में दो शिक्षक को चयनित किया गया था।


*बिलासपुर के बडे मंच पर बड़े लोगो के हाथों मिला सम्मान*


कर्मवीर शिक्षक सम्मान के लिये आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई विवि के कुलपति आचार्य अरूणनाथ, दिवाकर बाजपेई,वहीं इसकी अध्यक्षता छग राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष व थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के कुलपति डॉ विनय कुमार पाठक ने की। सम्मान के लिये शिक्षकों का चयन बाईक राइडिंग में वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर  डॉ सुषमा श्रीवास पंड्या ने किया।वहीं इस आयोजन में अतिविशिष्ट अतिथियों में विधायक सुशांत शुक्ला, आईपीएस रजनेश सिंह और अर्चना झा,गरिमा द्विवेदी, हाईकोर्ट सिनियर एडवोकेट राजीव श्रीवास्तव सहित ज़िला शिक्षा अधिकारी टीएस साहू की उपस्थिति रही। कर्मवीर शिक्षक सम्मान समारोह बिलासपुर तिलक नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे