*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बेलगहना का भव्य पथ संचलन*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट......
बेलगहना.....राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल बेलगहना का भव्य पथ संचलन एवं विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बेलगहना मंडल के समस्त ग्रामों से आए हुए पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुए पूरे नगर में पथ संचलन किया जगह-जगह पुष्प वर्षा कर मातृशक्तियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया स्वयं सेवकों ने पथ संचलन कर सामाजिक समरसता और एकजुटता का संदेश दिया l मुख्य वक्ता के रूप में राजकुमार जी कश्यप सह विभाग कार्यवाह बिलासपुर एवं कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में मनविहार सिंह जी खंड कार्यवाह उपस्थित रहे। पथ संचलन के पश्चात सभी स्वयंसेवक बाजार के पास पुराने तहसील के पास एकत्रित हुए और सभी स्वयंसेवकों एवं ग्राम वासियों को मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा आज हमें संगठित होकर समाज को विघटित होने से बचाना है तभी हमारा समाज सुरक्षित हो सकता है अगर आज हम एकजुट नहीं होंगे तो हमारा समाज विकृत हो जाएगा । आज हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है हमने चंद्रमा में अपना ध्वज फ़हरा दिया है और कोरोना के समय भी सबसे पहले वैक्सीन बनाकर अन्य पड़ोसी देशों को भी दवाई वितरित कर भाईचारा के भाव का परिचय दिया है l आज हमारे योग परंपरा को पूरे विश्व में स्थान मिला है l आज हमें अपने पर्यावरण के प्रति भी जागरूक होने की आवश्यकता है जल संरक्षण एवं अपने-अपने मां के नाम एक वृक्ष लगाकर जागरूकता का परिचय दें l आज संघ का शताब्दी वर्ष होने वाला है इन 100 साल के इतिहास में संघ ने अनेक प्रकार के विभिन्न परिस्थितियों को झेलते हुए समाज जीवन में काम करते हुए आज अपना स्थान बनाया है l आज संघ की शाखा भारत ही नहीं अपितु विश्व के अनेक देशों में भी लगाई जा रही है समाज जीवन में काम करने के लिए प्रेरणा लेकर संघ के अन्य अनुसांगिक संगठन भी हैं जो समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं इस लिए हम सब एक घंटे की शाखा में जुड़कर अपना और अपने समाज का संरक्षण करने का व्रत धारण करें ।
0 Comments