*बीएसएफ जवानों ने दुर्गुकोंडल में निकाली बाइक तिरंगारैली*
दुर्गुकोंडल 14 अगस्त 2023 178 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने दुर्गकोंडल के इलाके में बाइक तिरंगा रैली निकाली और लोगों को घर-घर तिरंगा फैलाने के लिए जागरूक किया। आजादी का अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर *हर घर तिरंगा* अभियान के तहत बीएसएफ ने तिरंगा बाइक रैली निकाली जो बीएसएफ कैम्प दुर्गकोंडल से लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से होते हुए सामुदायिक हेल्थ सेंटर तक भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को तिरंगा फहराने को लेकर जागरूक किया । इस अवसर पर बीएसएफ दुर्गकोंडल के श्री नागमणि सिंह, डिप्टी कमांडेंट व श्री आनंद प्रकाश वर्मा, डिप्टी कमांडेंट और उनकी बीएसएफ टीम शामिल रही। इस बाइक रैली के दौरान बीएसएफ टीम ने सामुदायिक हेल्थ सेंटर के इलाके में वृक्षारोपण करके पर्यावरण संवर्धन करने का संदेश दिया तथा अस्पताल के चारों तरफ बड़ी हुई झाड़ियां तथा इलाके की साफ सफाई करके स्वच्छता का भी संदेश दिया। इसी दौरान मौजूद अस्पताल कर्मियों, स्कूल के बच्चो तथा दुकानदार को तिरंगा बांटा और उसको फहराने के लिए प्रेरित किया गया।
0 Comments