लोकेशन छत्तीसगढ़ सक्ती
26/08/2023
*जय महामाया अधिवक्ता गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित, सक्ती के संचलन हेतु चित्रंजय पटेल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया*
छत्तीसगढ़ सक्ती छ0ग0 शासन सहकारिता विभाग की अधिसूचना के अनुसार प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उप पंजीयक (सहकारी संस्थाएं) के द्वारा जय महामाया अधिवक्ता गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित, सक्ती (पंजीकृत) के संचालन हेतु प्रथम नामांकित बोर्ड में उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हाउसिंग सोसाइटी के संचालन हेतु अधिवक्ता चितरंजय पटेल सहित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में कुल 11 सदस्यों की नियुक्ति की गई है।
गौर तलब है कि लंबे समय से अधिवक्ताओं में खासकर नवीन जिला निर्माण के बाद जूनियर अधिवक्ताओं के आवास की समस्या को लेकर परेशानी को देखते हुए जिले के प्रभारी एवम् राजस्व मंत्री माननीय जयसिंह अग्रवाल के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत की सहमति से अधिवक्ता गृह निर्माण सहकारी समिति के पंजीयन उपरांत हाउसिंग सोसाइटी को भूखंड आवंटित करने की घोषणा की गई थी। अब उच्च न्यायालय अधिवक्ता तदनुसार अधिवक्ता चितरंजय पटेल के अगुवाई में जय महामाया गृह निर्माण सहकारी समिति के पंजीयन व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की नियुक्ति होने के साथ ही भूखंड उपलब्ध होने की संभावना बढ़ गई है तथा अधिवक्ताओं की चिरकाल से लंबित आवास समस्या के निराकरण की संभावना बढ़ गई है।
इस संबंध में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के नव नियुक्त अध्यक्ष ने बताया कि नियुक्ति पत्र की प्रति छ ग शासन सहकारिता विभाग के द्वारा कलेक्टर सक्ती को भी प्रेषित की गई है तथा अधिवक्ता गृह निर्माण सहकारी समिति के लिए भूखंड आवंटित करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
ज्ञात हो कि 11सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शकील मोहम्मद उपाध्यक्ष, उदय वर्मा, अन्नपूर्णा राठौर, अंजना कंवर,जगत शर्मा, सत्येंद्र सोनी, राकेश रोशन महंत,फलित राम लहरे, कामता शुक्ला, अजीत क्षत्रिय सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं जिसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की प्रथम बैठक में आज नव नियुक्त उपाध्यक्ष शकील मोहम्मद एवम् सदस्यों ने अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनसे भूखंड आबंटन हेतु समुचित पहल करने हेतु अधिकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु आग्रह किया गया।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी सक्ति से ब्यूरो हेड महेंद्र कुमार खांडे के साथ जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट
0 Comments