ग्राम पंचायत हरिपुर के समस्त कार्य पड़े ठप , विगत 3 माह से सरपंच है नदारद , ग्रामवासियों में आक्रोश, वैकल्पिक व्यवस्था की मांग।।
सूरजपुर- सूरजपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत हरिपुर में एक नया मामला संज्ञान में आया है, मिली जानकारी के अनुसार जहां ग्राम पंचायत की सरपंच सुशीला सिंह विगत 3 माह से ग्राम पंचायत से नदारद या कहें लापता हैं, वहीं सरपंच के न रहने से ग्राम पंचायत के समस्त कार्य ठप पड़े हुए हैं और तो और सरपंच के इस तरह 3-3 माह से नदारद रहने से ग्रामवासियों में जहां जमकर आक्रोश है, तो वहीं वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर भी ग्रामवासी मांग कर रहे हैं।
पेंशन, राशनकार्ड, निर्माण कार्य सहित समस्त कार्य पड़े ठप ----
वहीं ग्राम पंचायत हरिपुर के उप सरपंच, सचिव एवं ग्रामवासियों ने हमारे संवाददाता को बताया की विगत 3 माह से सरपंच के नदारद रहने से ग्रामवासियों के समस्त कार्य ठप पड़े हुए हैं जहां न तो ग्रामवासियों के पेंशन सम्बन्धी कार्य हो पा रहें हैं और नहीं राशनकार्ड जैसे मुलभुत सुविधाओं का लाभ ग्रामवासियों को मिल पा रहा है और तो और जितने भी र्निमाण कार्य स्वीकृत है वो सरपंच के न होने से अधर में लटके हुए हैं, कई और जरूरी पंचायती कार्य भी पंचायत के मुखिया के नदारद रहने से ठंढे बस्ते में पड़े है।
जिम्मेदार है मौन वैकल्पिक व्यवस्था करें कौन????
ग्रामवासियों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जिम्मेदारो को कई-कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है किन्तु जिम्मेदार कुंभकर्णीय नींद सोते हुए लगते हैं जिनको आम- जनता को होने वाली परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है इसलिए तो 3 माह से सरपंच सुशीला सिंह ग्राम पंचायत से नदारद है और इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जहां एक और समस्त मामले को लेकर ग्रामवासियों में जबरदस्त आक्रोश है तो वहीं ग्रामीणजनो का कहना है कि जल्द से जल्द अगर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है तो हम उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
मो० रमीज राजा सूरजपुर
7400612300
छत्तीसगढ़ विज़न टीवी
0 Comments