Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: महिला आरक्षण विधेयक राष्ट्र को गौरवान्वित करता है - विजय पारख

 बालोद

लोकेशन-बालोद

तारीख 21/09/23


महिला आरक्षण विधेयक राष्ट्र को गौरवान्वित करता है - विजय पारख

 बालोद शिवसेना

 छत्तीसगढ़



 बालोद जिलाध्यक्ष विजय पारख ने महिला आरक्षण विधेयक 2023 का लोकसभा में पूर्ण बहुमत से पारित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत देश के संवैधानिक पदों पर महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण से राष्ट्र के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी। यह ऐतिहासिक 128 वां संविधान संशोधन विधेयक राष्ट्रीय राजनीति में महिलाओं के कुशल एवं दक्ष नेतृत्व हेतु महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। शिवसेना जिलाध्यक्ष पारख ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक लागू होते ही छत्तीसगढ़ के विधानसभा के 90 सीटों में 30 सीट महिला विधायकों के लिए आरक्षित होगी एवं सभी राजनैतिक दलों में महिला नेत्रियों का वर्चस्व बढ़ेगा। श्री पारख ने बताया कि केंद्र सरकार में शिवसेना के सांसदों का हमेशा से राष्ट्र हित के मुद्दों पर  खुला समर्थन रहा है और इस ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक को राष्ट्र में लागू करने शिवसेना पार्टी संगठन माननीय एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व  अग्रणी भूमिका निभा रही है।


रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments