Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: थाना डोंगरगढ़ की कार्यवाही

 *थाना डोंगरगढ़ की कार्यवाही 


⚫ *अवैध रूप शराब पिलाने की सुविधा मुहैया कराते 06 आरोपियो को रंग हाथो पकडा गया।*

⚫ *आरोपियो के विरूध्द धारा 36 - सी आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।*

⚫ *आरोपियो के विरूध्द पृथक से धारा 151 / 107, 116 (3) जा.फौ. के तहत की गयी कार्यवाही।*



*आरोपीगण*

1-ललीत सिन्हा पिता लीलाराम सिन्हा उम्र 25 साल साकिन बेलगांव थाना डोंगरगढ़

2-सोमनाथ यादव पिता राजु यादव उम्र 25 साल साकिन खुंटापारा वार्ड नं. 01 डोंगरगढ़

3- शिवकुमार साहू पिता सालिक राम उम्र 38 साल साकिन बेलगांव थाना डोंगरगढ़

4-परसादी कंवर पिता बिसनाथ कंवर उम्र 52 साल साकिन बेलगांव थाना डोंगरगढ़

5-जगमोहन गोंड़ पिता पल्टूराम गोंड़ उम्र 42 साल साकिन बेलगांव थाना डोंगरगढ़

6-तिलक भालेकर पिता डेरहा राम भालेकर उम्र 35 साल निवासी भेसरा थाना डोंगरगढ


        श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में डोंगरगढ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आपराधिक तत्वो के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कडी में चखना दुकानदारो द्वारा लोगो को शराब पिलाने की सुविधा मुहैया कराते डोगरगढ़ पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। दिनांक 22/09/2023 को को सूचना प्राप्त हुआ की बेलगांव रोड किनारे लगे चखना दुकान के दुकानदारो द्वारा लोगो को शराब पिलाने की सुविधा मुहैया करा रहे है, कि सूचना प्राप्त होने पर टीम के द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर तत्काल दबिश देकर लोगो को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते हुये रंगे हाथो पकडा गया। चखना संचालक आरोपीगणो के विरूध्द में अपराध क्रमांक 597/2023, 598/23, 599/23, 600/23, 601/23, 602/23 धारा 36-सी आबकारी एक्ट के 06 प्रकरणो पर कार्यवाही कर पृथक से धारा 151/107,116 (3) जा.फौ. की कार्यवाही कर माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय डोंगरगढ पेश किया गया।

     इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी-उनि रामेश्वरी बघेल, सउनि राम कृष्ण अनंत, प्र0आर0 501 अजीत टोप्पो का रहा है।

छत्तीसगढ़ विजन टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments