Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *हरुना धान की निकलने लगी बालियां, झमाझम बारिश से किसानों को होने लगी चिंता।*

 *हरुना धान की निकलने लगी बालियां, झमाझम बारिश से किसानों को होने लगी चिंता।*



*दुर्गूकोंदल 26 सितम्बर 2023।* दुर्गूकोंदल अंचल में हरुना किस्म के धान के पौधे में बालियां निकलने लगी है ।वही ज्यादातर पौधे गर्भ की स्थिति में  हैँ।इसमे भी शीघ्र ही बालियाँ निकल आएगी।ऐसे धान के  पौधों के लिए लगातार हो रही झमाझम बारिश अब नुकसानदायक हो सकती है ।अधिक बारिश से पौधों में लगे फुल झड़ जाते हैं ।ऐसे किसान जिन्होंने अपने खेतों में हरूना धान की फ़सल लगाई है ।समय से पहले धान फ़सल की रोपाई करने की वजह से धान की बालिया निकल आई है।ज्यादातर किसानों की धान की फ़सल गर्भ की स्थिति में है।धान के पौधे फूलों से लदे हुए हैं। ऐसे धान के पौधे के लिए अभी भादों माह में हो रही झमाझम बारिश काफी नुकसानदायक है ।तेज बौछारें पड़ने की वजह से धान की पौधे झड़ सकते हैं। वही जिन खेतों में धान की बालिया निकल आई है ऐसे धान के पौधे अधिक बारिश होने पर जमीन पर गिर सकती है ।पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश से दुर्गूकोंदल अंचल क्षेत्र  में निकले हरूना धान की बालिया झुक रही हैँ।ऐसे में अब किसानों की चिंता बड़ गई है ।

Post a Comment

0 Comments