Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: पशुपालन विभाग की मोबाइल पशुचिकित्सा सेवा,की एंबुलेंस गौठानों में पहुंची,*

 *पशुपालन विभाग की  मोबाइल पशुचिकित्सा सेवा,की एंबुलेंस गौठानों में पहुंची,*

दुर्गुकोंद्ल 25 सितबर 2023 





छत्तीसगढ़ सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की गई है,वह बेहद सफल हो रही है, दुर्गुकोंदल विकास खंड के दुर दराज के गांवों में स्थित गौठानों में यह एंबुलेंस पहुंच रही है,साथ ही पशुचिकित्सा विभाग के कर्मचारी/अधिकारी पहुंच कर पशुओं का आवश्यकता अनुसार सेवा दे रहे हैं, दुर्गुकोंदल विकास खंड में काफी लंबे  समय से पशु चिकित्सा विभाग में कर्मचारियों  की कमी को देखते हुए  यह एंबुलेंस सेवा कुछ हद दक बेहद असरकारी सिद्ध हो रहा है,ज्ञात हो कि ईस एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान,पशु उपचार, टीकाकरण,बधीयाकरण, औषधि वितरण इत्यादि सभी कार्य किए जाते हैं,पशु चिकित्सा विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई कि अपने मवेशियों को गौठानों में लाकर शासन के ईस महत्वपूर्ण योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें , मवेशियों को सड़कों पर खुला ना छोड़ें, ईससे वाहन दुर्घटना बड़ रही है,तथा कृषकों को पशुधन की भी हानि हो रही है, पशु विभाग की एंबुलेंस सेवा प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, प्राईवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता,पशु सखी मित्र आदि से संपर्क करें,या 1962 पे आप फोन कर सकते हैं, दिनांक 25/09/2023 को गौठान ग्राम गोड़पाल में एंबुलेंस सेव प्रभारी कुमारी रूचिता नाग तथा उज्जवल  साहू, महादेव रावटे के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित कर टीकाकरण व पशु उपचार किया गया।

Post a Comment

0 Comments