Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 11 सितंबर तक

 निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 11 सितंबर तक


महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता


 खलारी विधानसभा के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार खल्लारी विधानसभा के बी एल ओ की आवश्यक बैठक बागबाहरा के टाउन हाल पर रखा गया जिसमे फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 11 सितम्बर 2023 तक समय सीमा बढ़ा दिए जाने की जानकारी दी गई । इसी क्रम में दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर 2023 को सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किये जाने की जानकारी बूथ लेवल अधिकारियों को दिया गया बैठक में बूथ लेवल अधिकारियों को बी एल ओ बैग एवं कैप का वितरण किया गया आयोग के मंशानुरूप व्दितीय SSR कार्यक्रम में  मतदाता सूची का EP रेशियो जनगणना के 18+ जनसंख्या के समतुल्य करना ।  मतदाता सूची में लिंगानुपात जनगणना के लिंगानुपात के समतुल्य करना ।  18-19 आयु वर्ग समूह के नये पात्र मतदाताओं का सूची में पंजीयन के प्रतिशत में वृद्धि करना।  मतदाता सूची में सेवा कर्मियों के पंजीकरण को बढ़ाना।  मतदाता सूची में प्रवासी भारतीयों के पंजीकरण को बढ़ाना।   जनगणना से प्राप्त 18+ दिव्यांगों के आंकड़ों का मतदाता सूची में पंजीकृत दिव्यांगों की संख्या से मिलान करते हुए दिव्यांगो का पंजीयन करना  मतदाता सूची का शुद्धिकरण अंतर्गत फॉर्म 6 , 7 एवं 8 को आवश्यक सत्यापित दस्तावेजों के साथ दावा आपत्ति लिए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम के अंत में बूथ लेवल अधिकारियों एवं उपस्थित अधिकारी , कर्मचारियों द्वारा दिव्यांग मतदाताओ को मतदान हेतु प्रेरित करने शपथ लिया गया ।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती सृष्टि चंद्राकर तहसीलदार लीलाधर कंवर , नायब तहसीलदार हरिशकांत ध्रुव , निर्वाचन सुपरवायजर राजेश कौशिक , निर्वाचन ऑपरेटर भुनेश्वर ध्रुव एवं तहसील स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments