Ticker

6/recent/ticker-posts

Surajpur: गाय चराने गए ग्रामीण पर भालुओं ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीरहमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हुआ है. जिसे गंभीर हालत में सूरजपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक घायल ग्रामीण का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है.

 सूरजपुर : गाय चराने गए ग्रामीण पर भालुओं ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीरहमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हुआ है. जिसे गंभीर हालत में सूरजपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक घायल ग्रामीण का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है.


*मो0 रमीज राजा सूरजपुर*

7400612300

*छत्तीशगढ़ विज़न टीवी*


सूरजपुर:


छत्तीसगढ़ में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. सूरजपुर के प्रेमनगर वन परिक्षेत्र (Premnagar Forest Range) इलाके में गुरुवार को भालुओं ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया (Bears attack). बताया जा रहा है कि ग्रामीण गांव के पास बकालो जंगल में गाय चराने गया हुआ था. जहां तीन भालुओं ने उसे घेरकर हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हुआ है. जिसे गंभीर हालत में सूरजपुर जिला चिकित्सालय (Surajpur District Hospital) में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक घायल ग्रामीण का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है. 


क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि लक्ष्मण सिंह (घायल ग्रामीण) गाय चराने के लिए प्रेमनगर वन परिक्षेत्र इलाके के बकालो जंगल (bacalao forest) के पास एक गांव गया हुआ था. जहां ग्रामीण को अचानक तीन भालूओं ने घेर लिया. वहीं एकाएक भालुओं को देख ग्रामीण बचने का प्रयास कर शोर मचाने लगा. इसी दौरान भालुओं ने उसपर हमला कर दिया. हमले में चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके हाथ, पैर और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोंटें आई हैं. वहीं ग्रामीण चरवाहे की चीख पुकार सुनकर लकड़ी चुनने गए लोगों को आते देख मादा भालू अपने बच्चों सहित जंगल की ओर भाग गई.

Post a Comment

0 Comments