Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargaon: ग्राम अमलीडीह में विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन

 डोंगरगांव : ग्राम अमलीडीह में विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन

 

 

 - ग्रामीणजनों को पशुपालन के लिए किया गया प्रोत्साहित


- पशुपालन के उन्नत तकनीक की दी गई जानकारी




 डोंगरगांव। ग्राम अमलीडीह में विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन किया गया। उप संचालक डॉ. अनूप चटर्जी के निर्देशन तथा डॉ. महेश केसरिया के प्रयास से पशु मेला का सफल आयोजन किया गया। एक दिवसीय पशु मेला कार्यक्रम में ग्राम अमलीडीह एवं डोंगरगांव विकासखण्ड के पशुपालकों  ने हिस्सा लिया। सभी पशुपालक अपने अपने पशुओं को पशु प्रदर्शनी एवं मेला में लेकर आए थे। पशु मेला में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत डोंगरगांव अध्यक्ष टिकेश साहू, सभापति कृषि स्थायी समिति डोंगरगांव श्रीमती भुनेश्वरी साहू, जनपद सदस्य श्रीमति चंद्रिका रोहित सोनकर एवं  ग्राम सरपंच श्रीमति हेमलता खुटारे, रोशन साहू, सोनू राम पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पशुपालन केा बढ़ावा देने एवं कृत्रिम गर्भाधान व उसके के बारे में बताया। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. अनूप चटर्जी, पशुचिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. अजय शर्मा, डॉ. एम.के. देशलहरे, डॉ. महेश केशरिया, डॉ. प्रेम देवांगन एवं डॉ. आदित्य चंद्राकर उपस्थित रहे । पशु मेला पशु प्रदर्शनी कार्यक्रम में डॉ. अजय शर्मा पशु चिकित्सालय तुमाड़ीबोड ने बताया कि पशु मेला पशु प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देना है। ग्रामीणजनों  में पशुओं को पालने में रूचि जाग्रत करने व उनमें जागरूकता लाने तथा नवीन तकनीकों का उपयोग कर पशुपालन को बढ़ावा देना है।  उन्होंने आगे कहां की समय-समय पर विभिन्न संक्रामक रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण शासन द्वारा नि:शुल्क किया जाता है। उन्नत बैल हेतु समयावधि में बधियाकरण, पूर्णरूपेण कृत्रिम गर्भाधान तकनीक अपनाने हेतु शत-प्रतिशत बधियाकरण पशुपालकों कराना होगा। साथ ही पशुओं के लिए बारहमासी हरा चारा नेपियर, पैरा यूरिया उपचार, अजोला खिलाने के फायदे के बारे में जानकारी दिया। प्रदशनी मेला में आए सभी पशु पक्षी पालक को  पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।  साथ ही डोंगरगांव विकासखण्ड के सभी निजी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु विभाग की ओर से पुष्प गुच्छ एवं गुलाल लगा कर सम्मानित किया गया। श्री धर्मेश अटनागर, श्री गैंदलाल साहू, श्री ओमकार साहू, श्री भुनेश्वर साहू, श्री गणपत साहू, श्री खोरबहरा यदु, श्री टिकेश्वर साहू, श्री गजेन्द्र साहू, श्री खेमचंद लाउत्रे, श्री ढलसिंग चंद्रवंशी, रूपधार धनकर सहित ग्रामीणजन मौजूद थे। एक दिवसीय पशु मेला कार्यक्रम में ग्राम अमलीडीह के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments