Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: पुलिस चौकी सुकुलदैहान के द्वारा शराब परिवहन करने वाले आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

 पुलिस चौकी सुकुलदैहान के द्वारा  शराब परिवहन करने वाले आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही 

 आरोपी के कब्जे से 32 पौव्वा जम्मू स्पेशल अंग्रेजी शराब  मात्रा 5.760  बल्क लीटर कीमती  3840 रुपया एवं घटना मे प्रयुक्त मो.सा. स्कूटी जुम्पिटर क्रमांक CG- 08, BB- 4735  कीमती 40,000 रुपया जुमला कीमती 40380 जप्त।

आरोपी को भेजा गया जेलl

नाम आरोपी - संजय विश्वकर्मा पिता मांगीलाल विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम छीपा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगाव (छ0ग0)



 पुलिस अधीक्षक राजनादगांव सुश्री अंकिता शर्मा  के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय  पुष्पेंद्र नायक  के मार्गदर्शन अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 24.11.25 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम टेका चौक मेन रोड के पास  मोटर साइकिल स्कूटी जुम्पीटर क्रमांक CG -08, BB- 4735 को रोककर चेक करने पर गाड़ी की डिक्की मे 32 पौवा जम्मू स्पेशल  अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 5.760 बल्क लीटर कीमती 3840 रुपया बरामद हुआ,बरामद शराब एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल स्कूटी जुम्पीटर कुल कीमती  कीमती 43840 रुपया को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जुर्म अजमानतीय होने से  आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था जिसे माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया

उपरोक्त कार्यवाही में सउनि चंपेश ठाकुर, आर. 706 राजेश साहू, आर. 1316 अजय जोशी  की सराहनीय भूमिका रही।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments