Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *महेंद्रपुर आँगनबाड़ी केंद्र पर, स्वास्थ्य पोषाहार दिवस मनाया।*

 *महेंद्रपुर आँगनबाड़ी केंद्र पर, स्वास्थ्य पोषाहार दिवस मनाया।*


*कलेष कुमार जैन छत्तीसगढ़ विजन टीवी दुर्गूकोंदल*





*दुर्गूकोंदल।*  ग्राम स्वास्थ्य  स्वच्छता समिति के तत्वाधान में महेंद्रपुर के आँगनबाड़ी केंद्र पर ग्रामीण स्वास्थ्य पोषाहार दिवस मनाया गया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में आँगनबाड़ी वर्करों ने महिलाओं को बच्चों को स्वास्थ्य रखने तथा कुपोषण से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी ।जिसमें महेंद्रपुर एवं सटेली के आशा वर्कर तथा आँगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।आँगनबाड़ी केंद्र के मुख्य कार्यकर्ता बिंदा सलाम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। महिलाओ के लिए खेल कूद का आयोजन किया गया था।केंद्र के बच्चों ने कविता एव गीत सुनाए।मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गनीका जैन ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महिलाओं को बच्चों के लालन पालन पर विशेष ध्यान देने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा की लालन पालन में लापरवाही से बच्चे कुपोषण के कारण गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं ।मुख्य कार्यकर्ता बिंदा सलाम ने कहा की बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं में जागरूकता लाने को विभाग द्वारा स्वास्थ्य पोषण दिवस आयोजित किया जा रहा है ।इस अवसर पर मितानिन नर्मिला सलाम एवं शशी उयके ने बताया कि ग्रामीण अंचल में पोषाहार के अभाव में महिलाओं और बच्चों में कई तरह की बीमारियां स्वत:ही पैदा हो जाता है। ऐसी बीमारियों से बचाव के लिए मौसमी हरी सब्जीयों व फलों को आहार में शामिल करके बचा जा सकता है। सटेली के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,राधिका राना  ने कही  जहाँ तक पोषाहार के उपयोग की बात है ।स्वच्छता भी पोषाहार से कम नहीं ।उपस्थित महिलाओं को पोषाहार दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।इस मौके पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना उयके,सहायिका अश्वनी जैन,शन्ता उयके,ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के सदस्य रामसिंह सलाम,रत्तीराम जैन,पंचम नरेटी, राजेंद्र जैन,शिक्षक देवाराम कोठारे, रवीशंकर साहू,देवीलाल मंडावी,सुखूराम नेताम,शिक्षिका सुमित्रा कोठारे, एवं महेंद्रपुर सटेली के महिलाये पुरुष काफी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments