Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: धान खरीदी के लिए दुर्गुकोंदल एवं कोण्डे ,धान खरीदी केंद्र में तैयारी शुरू*

 *धान खरीदी के लिए दुर्गुकोंदल एवं कोण्डे ,धान खरीदी केंद्र में तैयारी शुरू* 



दुर्गुकोंदल ।  15 दिन बाद 1 नवंबर 2023 से समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू हो जाएगा इसे लेकर आदिम जाति प्राथमिक कृषि  सहकारी मर्यादित समिति दुर्गुकोंडल लेप्स प्रबंधक जितेंद्र साहू के द्वारा धान खरीदी को लेकर तैयारी की जा रही है समर्थन मूल्य में धान खरीदी किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उन्होंने बताया कि धान खरीदी का समय सीमा है ऐसे में मूलभूत व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है धान खरीदी केंद्र में साफ-सफाई पेयजल विद्युत व्यवस्था की जा रही है ताकि खरीदी केंद्र में किसी प्रकार से परेशानी ना हो उन्होंने आगे बताया कि धान खरीदी के लिए तैयारी किया जा रहा है ज्ञात होगी इस वर्ष सरकार समर्थन मूल्य में 20 क्विंटल प्रति एकड़ के आधार से खरीदी करेगी इसी तरह समर्थन मूल्य में सामान्य धान की कीमत 2183 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान की कीमत 2203 रुपए निर्धारित है इस वर्ष लेप्स दुर्गुकोंदल में कुल 1821 किसान पंजीकृत किए गए हैं वहीं पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर2023 तक जारी है उन्होंने क्षेत्र के किसानों को अपनी सुविधा के लिए जो पंजीयन नहीं कराए हैं वह 31 अक्टूबर तक हर हाल में पंजीयन कर ले इसके अलावा धान खरीदी इस वर्ष का लक्ष्य 90000 क्विंटल का है

Post a Comment

0 Comments