Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: राऊरवाही हल्बापारा में दो दिवसीय रामलीला कल*

 *राऊरवाही हल्बापारा में दो दिवसीय रामलीला कल*



दुर्गूकोंदल ।पूरे देश में दशहरा मनाने तैयारी जोरों पर चल रही है ।हर साल अश्विन माह शुक्ला पक्ष की दसमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है। इस पर्व को विजयदसमी भी कहा जाता है। हिन्दु धर्म में दशहरा का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है । इस दिन भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध किया था।इसके साथ ही माँ दुर्गा ने भी महिषासुर राक्षस का अंत किया था।विजयदसमी को बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार माना जाता है। धार्मिक मान्यता है की इस दिन अपराजिता देवी की पूजा करने से सभी कार्यो में सफलता मिलती है। और शत्रु पराजित होते है ।

 राऊरवाही हल्बापारा में  रात्रिकालीन दो दिवसीय रामलीला का आयोजन रंगमंच में 24 अक्टूबर मंगलवार को सीताहरण एवं 25 अक्टूबर बुधवार को अंगद रावण संवाद कार्यक्रम  गांव के कलाकारों की प्रस्तुति होगी।  बुधवार शाम 7 बजे 10 फीट का रावण  दहन किया जायेगा यह जानकारी युवा उपाध्यक्ष इदरीस खान ने दी है।

Post a Comment

0 Comments