*स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जेईई और नीट की कोचिंग का प्रारंभ*
दुर्गूकोंदल - शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गूकोंदल में उच्च. शासकीय शालाओं के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग तथा मेडिकल पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग की शुरुआत की गई l यह छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अनुसार प्रदेश के कक्षा 12 वी में अध्यनरत विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा में प्रख्यात कॉलेज में प्रवेश कराने हेतु छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को केंद्र बनाया गया है l जिसका नाम "स्वामी आत्मानंद" कोचिंग रखा गया है l संस्था में कोचिंग की शुभारंभ में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस. पी कोसरे, और संस्था के प्राचार्य श्री एस. डी. दास व अन्य विद्यालय से आये नोडल शिक्षकों और जेईई / नीट के कोचिंग के लिए आये छात्र - छात्राएं की उपस्थिति मे प्रारंभ किया गया l जिसका समय प्रत्येक दिवस
4:30 बजे से 6:30 बजे तक कक्षाएं चलेगी l और
"स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना " विकासखण्ड दुर्गूकोंदल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के केंद्र नोडल अधिकारी श्री एसडी दास, नोडल शिक्षक गणित श्री भोजराज वर्मा, नोडल शिक्षक जीव विज्ञान श्री पंकज कुमार निषाद, नोडल शिक्षक रसायन श्री सुरेश कुमार नाग, नोडल शिक्षक भौतिक तापश्वनि दलाई, आदि है l इस मौके पर संस्था के प्राचार्य श्री एसडी दास ने सभी जेईई/नीट के विद्यार्थियों को कहा कि सभी अच्छे से कोचिंग का लाभ ले और मन लगाकर पढाई करे और पालक व विद्यालय क नाम रोशन करें l
0 Comments