Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: नवमी पर देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब,बंजारी माता के दरबार में भक्तों की लगी भीड़।*

 *नवमी पर देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब,बंजारी माता के दरबार में भक्तों की लगी भीड़।*



*दुर्गूकोंदल।* शारदीय नवरात्र के नवमी दिन हाहालद्दी में स्थित माता बंजारी मंदिर में माता के चरणों में  मत्था टेकने भक्तों की भारी भीड़ रही।सुबह से शुरु दर्शन पूजन का सिलसिला दिन भर चलता रहा।माता बंजारी देवी मंदिर पर माँ के भक्तों का ताँता  लगा रहा।मंदिरों में घंटा घड़ियाल की आवाज़ से क्षेत्र में भक्ति मय हो गया है। माँ भगवती के नवें रूप सिद्धिदात्री की दर्शन करने प्रदेश सहित अन्य राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु हाहालद्दी स्थित माता बंजारी देवी के दरबार में हजारों भक्तों ने दर्शनकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। क्षेत्र  के दुर्गूकोंदल के शिव मंदिर ,खंडीखाट के खंडेश्वर, माता बहादुर कलारिन मंदिर भेजर,लोहतर के सोनादई मंदिर सहित अन्य मंदिर एव दुर्गा पंडालों में भी श्रद्धालुओं भारी भीड़ देखने मिली।माँ  के जयकारों से क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना।मान्यता है की माँ के दरबार में मांगी गई हर मुराद पुरी होती है। सुबह से ही माता के दरबार में भजन कीर्तन जसगीत हुए।

मन्दिर् एवं दुर्गा पंडालों में नवरात्र के नवमी को कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित की गई।

श्रद्धलुओ एवं भक्तों  को 

  कोई समस्या ना  हो इसलिए बंजारी माता मंदिर प्रागण में आपातकालीन चिकत्सा शिविर लगाई गई थी।

Post a Comment

0 Comments