कलेक्टर ने राजनीतिक दलों की बैठक लेकर दी निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी
महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता
महासमुंद 09 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य निर्वाचन की घोषणा करते ही आचार संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि जिले में भी आचार संहिता तत्काल प्रभावशील हो गया है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार जिले में द्वितीय चरण में निर्वाचन कार्य सम्पन्न होगा।
मलिक ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना का प्रकाशन 21 अक्टूबर 2023 को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023, नाम वापसी की तिथि 02 नवम्बर 2023 एवं मतदान की तिथि 17 नवम्बर 2023, शुक्रवार को होगा। मतगणना 03 दिसम्बर 2023, रविवार को किया जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू एवं राजनीतिक दलों की प्रतिनिधि मौजूद थे।
0 Comments