Ticker

6/recent/ticker-posts

Sakti: विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सक्ती जिले के कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने की प्रेसवार्ता ....*

 समाचार क्रमांक 01


 लोकेशन छत्तीसगढ़ सक्ती

महेन्द्र कुमार खांडे ,जितेन्द्र पटेल 

06/10/2023


*विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सक्ती जिले के कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने की प्रेसवार्ता ....*





छत्तीसगढ़ सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर 6अक्टूबर, शुक्रवार को प्रेसवार्ता लिया। अपने प्रेसवार्ता में कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने जानकारी दी कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिला सक्ती के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन को सुचारू रूप से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग के द्वारा उन्हें सौंपी गई है । जिसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन मेंरे द्वारा किया जा रहा है । कलेक्टर नुपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि

जिले के अंतर्गत कुल 03 विधानसभा हैं, जिसमें 35 सक्ती, 36 - चन्द्रपुर एवं 37- जैजैपुर आते हैं। जहां पर क्रमशः सक्ती में 235 मतदान केन्द्र, चन्द्रपुर में 260 मतदान केन्द्र एवं जैजैपुर में 270 मतदान केन्द्र स्थापित हैं इस प्रकार कुल 765 मतदान केन्द्र हैं, जो कि सक्ती एवं जांजगीर चाम्पा जिले में स्थित हैं । परन्तु मुझे सक्ती के 153, चन्द्रपुर के 260 तथा जैजेपुर के 210 मतदान केन्द्र कुल 623 मतदान केन्द्रों में निर्वाचन सम्पन्न कराना है। इसके साथ ही जब मतदान सम्पन्न होगा तब हमें पूरे 765 मतदान केन्द्रों का गिनती का कार्य सम्पन्न कराना है ।

जिले में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा नाम या स्थान के परिवर्तन का कार्य विगत 02 अगस्त 2023 से निरंतर चल रहा था, जिसके तहत तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जब प्रारंभिक प्रकाशन हुआ उस समय कुल मतदाता 668615 थे । पुनरीक्षण समाप्त होने पर आज की स्थिति में कुल मतदाता 696032 हैं । जिसकी मतदाता सूची हमने दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को सार्वजनिक रूप से प्रकाशित कर दिया है । तथा समस्त राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की 01-01 प्रति निःशुल्क प्रदान कर रहे हैं।वर्तमान में निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पन्न कराया जा रहा है। जिसके तहत तीनों विधानसभा के लिए रिटर्निंग आफिसरों तथा सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा किया जा चुका है।निर्वाचन को सुचारू एवं सरल बनाने के लिए हमारे द्वारा विधानसभा वार मतदान केन्द्रों को सेक्टर (जोनल) वार विभाजित किया गया है तथा सभी सेक्टरों के लिए सेक्टर आफिसरों की नियुक्ति कर दी गई है । जिनके द्वारा सेक्टर के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों का सघन निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है । इसके पूर्व हमने मतदान केन्द्रों की भवनों में जहां जीर्णशीर्ण होने के कारण मतदान केन्द्रों में परिवर्तन की आवश्यकता थी उसे भी युक्तियुक्त करण करते हुए मतदान केन्द्रों की स्थल परिवर्तन, भवन परिवर्तन तथा नाम परिवर्तन कर दिया है ।

Post a Comment

0 Comments