Ticker

6/recent/ticker-posts

Sakti: संकुल स्तरीय तीन दिवसीय FLN प्रशिक्षण, शासकीय प्राथमिक शाला छिर्राडीह में सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

 लोकेशन छत्तीसगढ़ सक्ती,जैजैपुर

03/10/2023


*संकुल  स्तरीय तीन दिवसीय FLN प्रशिक्षण, शासकीय प्राथमिक शाला छिर्राडीह में सफलतापूर्वक हुआ संपन्न* 


छत्तीसगढ़ सक्ती जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत संकुल स्तरीय तीन दिवसीय FLN प्रशिक्षण का प्रारंभ विधिवत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय   कुटराबोड़ के प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी श्री जी .पी . कमलेश व संकुल समन्वयक श्री आर. के. चंद्रा सर के कर कमलों से हुआ । प्रशिक्षण के मुख्य मास्टर ट्रेनर रहे- श्री टंडन सर( समन्वयक हरेठीकला) एवं सहायक मास्टर ट्रेनर रहे श्री रामलाल केवट । उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के निपुण भारत मिशन के अंतर्गत FLN प्रशिक्षण का आयोजन तीन संकुल कुटराबोड़, देवरघटा व हरेठीकला का संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें बच्चों को किस प्रकार से विभिन्न गतिविधियों व खेल- खेल के माध्यम से दक्षता आधारित भाषा व गणित शिक्षण किया जाना है, इसके बारे में बताया गया । साथ ही साथ आज के नवीन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके कैसे पठन-पाठन को सरल, व रोचक बनाया जा सकता है, इस पर विस्तार से जानकारी दिया गया । सीखने को सीखते कैसे हैं? FLN के इस प्रमुख बिंदु पर विशेष जानकारी प्रदान की गई । इस प्रशिक्षण के अंतर्गत ही खिलौना आधारित कक्षा शिक्षण और जादुई पिटारा से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को भी बताया गया।  इस प्रशिक्षण का यह दूसरा व अंतिम चरण था ,जो की सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



छत्तीसगढ़ विजन टीवी सक्ती से ब्लाक रिपोर्टर रामप्यारे जांगड़े के रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments