Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: परीक्षा प्रभारी शिक्षकों की बैठक हुई*

 *परीक्षा प्रभारी शिक्षकों की बैठक हुई*





दुर्गुकोंदल। राष्ट्रीय साधन सह प्रविन्य छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु संचालित कक्षाओं का सतत मोनिटरिंग हेतु राष्ट्रीय साधन सह प्रविन्य छात्रवृत्ति परीक्षा प्रभारी 65 शिक्षको का महत्वपूर्ण बैठक डॉ प्रियंका शुक्ला कलेक्टर कांकेर व जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन के निर्देशन पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमकसा में एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन 18 नवम्बर 2023 शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमकसा में महत्वपूर्ण बैठक या कार्यशाला सम्पन्न हुआ।

             विदित हो कि 29 सितंबर को राष्ट्रीय साधन सह प्रविन्य छात्रवृत्ति परीक्षा का एकदिवसीय कार्यशाला छत्तीसगढ़ राज्य नोडल पवन सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ था,ततपश्चात प्रत्येक विद्यालय में लगातार एक अतिरिक्त कालखंड में कक्षा आठवी के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगाना व विगत दस वर्षों के प्रश्नपत्र का अभ्यास कराने का प्रस्ताव दिया गया था। उक्त प्रस्ताव के सफल संचालन व विद्यार्थियों के सफलता हेतु बैठक में एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारे द्वारा किये जा रहे प्रयास के निष्कर्षों और आकलन की विश्वसनीयता काफी हद तक निगरानी और मूल्यांकन के तरीके पर निर्भर करती है। प्रदर्शन का आकलन करने के लिए,परियोजना के कार्यान्वयन से पहले, ऐसे संकेतकों का चयन करना आवश्यक है जो लक्षित आउटपुट और परिणामों को ग्रेडिंग करने की अनुमति देंगे।एक परिणाम संकेतक के दो घटक होते हैं:आधार रेखा जो कार्यक्रम या परियोजना शुरू होने से पहले की स्थिति है,और लक्ष्य जो परियोजना के अंत में अपेक्षित स्थिति है और हमारा लक्ष्य अधिकतम विद्यार्थियों का चयन कराना तो है ही साथ ही साथ विद्यार्थियों में शिक्षा गुणवत्ता भी एक लक्ष्य है।बैठक में समस्त प्रभारी शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण सतत मोनिटरिंग हेतु दिशानिर्देश के साथ साथ उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर प्रतिवेदन का वाचन किया जिस।प्रतिवेदन में समस्त शिक्षको के द्वारा किये जा रहे अनूठे प्रयास व कठिनाई सामने आया जिस पर मिलकर समाधान निकाला गया।बैठक सह कार्यशाला में उपस्थित प्रभारी शिक्षको ने विषय पर खुलकर अपनी बात रखा ।आज के बैठक सह कार्यशाला को सफल बनाने में,जी आर मंडावी प्राचार्य, संजय वस्त्रकार ब्याख्याता व खंड के समस्त संकुल समन्वयक बृजभूषण आर्य,हेमलाल खरे,तुलसी कैमरों,रामचंद्र दुग्गा, उमाकांत भंडारी,किशोर विश्वकर्मा, एस आर कोड़ोपी, गोवेर्धन मंडावी रहे।

Post a Comment

0 Comments