Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: धन्वंतरि जयंती के अवसर पर एनीमिया जागरूकता एवं सियान जतन कार्यक्रम*

 *धन्वंतरि जयंती के अवसर पर एनीमिया जागरूकता एवं सियान जतन कार्यक्रम* 





दुर्गुकोंदल। 9 नवंबर 2023 आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कोदापाखा द्वारा आज दिनांक 9/11/2023 को आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के.वी.  गोपाल धन्वंतरि जयंती के अवसर पर एनीमिया जागरूकता एवं सियान  जतन कार्यक्रम का आयोजन भगवान धन्वंतरि के पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया, हर दिन हर घर आयुर्वेद दिवस पर जानकारी दिया गया, एनीमिया जागरूकता के अंतर्गत संभावित एनीमिया से पीड़ित लोगों का खून में हीमोग्लोबिन का जांच किया गया ,जिसमें कुल 29 महिलाएं एवं बालिकाएं एनीमिया से पीड़ित पाई गई, इनको चार माह तक निशुल्क आयुर्वेदि औषधि प्रदान कर सतत निगरानी कर एनीमिया से मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा ,पौष्टिक आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, सियान जतन कार्यक्रम के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक सियानो का ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच कर जीवन शैली में परिवर्तन कर उचित आहार विहार का पालन कर स्वस्थ्य रहने का उपाय बताए गए ,राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत यह  जागरूकता कार्यक्रम सतत चलता रहेगा ,औषधालय के कर्मचारी सीमा कावडे जगदीश मरकाम योग शिक्षक शिवप्रसाद बघेल का सक्रिय सहयोग रहा, इस अवसर पर ग्राम कोदापाखा के महिला पुरुष एवं सियान लोगों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में उपस्थित होकर जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।

Post a Comment

0 Comments