Ticker

6/recent/ticker-posts

Surajpur: *राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस” पर आयोजित किया गया कार्यक्रम*

 *राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस” पर आयोजित किया गया कार्यक्रम*


*मो0 रमीज राजा सूरजपुर*

*छत्तीसगढ़ विज़न टीवी*



सूरजपुर/09 नवंबर 2023/ माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा निर्देशन में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर श्री गोविन्द नारायण जांगड़े जी के मार्गदर्शन में ष्राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवसश् के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल नवापारा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चाँदनी बिहारपुर, कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर प्रेमनगर, प्राथमिक शाला कुंजनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल श्री अभिषेक भाई पटेल, पीएलव्ही सत्य नारायण सिंह, श्री ब्रिजवासी सिंह, श्री चिरंजीव, श्री नितेश साहू, श्री रोहित राजवाडे, श्री सद्दाम हुसैन, कु. प्रियंका यादव, कु. कान्ती सिंह, श्रीमती राजिया खान शिविर में उपस्थित रहे। डिफेंस कॉसिल श्री अभिषेक भाई पटेल ने उपस्थित बच्चों को राष्ट्रीय विधिक साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष नालसा के द्वारा 9 नवंबर को विधिक साक्षरता दिवस मनाने का संकल्प लिया हैं। जिसका उद्देश्य सभी व्यक्तियों को विधिक अधिकारों के बारे में अवगत कराना है एवं नालसा के योजनाओं को प्रत्येक जनमानस तक पहुंचाना है। आगे उन्होने बताया कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सभी महिलाएं, बच्चे, वृद्धजन, श्रमिक वर्ग, विकलांग, बाढ़-सुखा से प्रभावित वर्ग, मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति एवं जेल में निरूद्ध बंदी निःशुल्क विधिक सेवा पाने के हकदार है। आगे उन्होने भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत सेल्फ डिफेंस से संबंधित प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानाकारी दी। वहीं अन्य शिविरों के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता, गुड-टच बैड टच, बाल विवाह एवं नालसा द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

Post a Comment

0 Comments