बालोद लोकेशन
जैन संस्कार पाठ्यक्रम
तारीख 11/12/23
जैन संस्कार पाठ्यक्रम परीक्षा (1 अक्टुबर 2023) के माध्यम से यह प्रयास किया गया कि परीक्षार्थी वर्ग ज्ञान/ध्यान से जुड़े ।
सभी साथियों की अद्वितीय प्रभावना की वजह से पूरे राष्ट्र से हजारो परीक्षार्थी ने परीक्षा देकर निज ज्ञान प्राप्त किया।
इनमें से 42 टॉपर परीक्षार्थीयों का नियमानुसार रिजल्ट संलग्न है । बाकि सभी परीक्षार्थीयों को परीक्षा परिणाम उनके मोबाईल नम्बर पर मैसेज द्वारा भिजवा दिया गया है। अगर आपको अपना परिणाम प्राप्त नहीं होने पर आप 7231933008 पर व्हाटसप्प कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
टॉपर निकालना मात्र एक व्यवस्था है प्रत्येक परीक्षार्थी ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया, हम सभी के पुरुषार्थ को नमन करते हैं।
इस पूरी परीक्षा को सफल बनाने से लेकर प्रभावना करने तक हमें जिन सम्माननीय सदस्यों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग मिला उन सभी का हम हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, साधुवाद देते हैं । रिपोर्टर विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट


0 Comments