*बच्चों के भविष्य की मजबूत आधारशीला गढ़ने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका*
दुर्गुकोंदल। विकास के तीन मुख्य आयाम माने जाते हैँ सड़क, बिजली और पानी ! निश्चित रूप से यह हमारे मानवीय पहलुओं के सुसंचालन की अति महत्वपूर्ण कड़ी हैँ ।वहीं पर इन तीनों आधारभूत व्यवस्थाओं के संचालन रुपी तह में शिक्षा की भूमिका सर्वाधिक विचारणीय है ।छत्तीसगढ़ के दुर्गम व चुनौतीपूर्ण क्षेत्र दुर्गूकोंदल जैसे बीहड़ में आज शिक्षा अपने एक खास उमंग भरे स्वरूप में निखर रही है,उसके पीछे का रहस्य है कुशल नेतृत्व में समूह कार्य का। योग्यताओं को उचित अवसर, दिशा व प्रोत्साहन मिलता है तो यह कुदरती सत्य कल्याणमूलक सृजन, स्वमेव सिद्ध हो जाता है । कुछ यूँ ही कर गुजरने की मंशा लिए विगत एक वर्ष से विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद कोसरे ने बच्चों, शिक्षकों और पालकों के मन में भर दी है ।जिसका एक जीवन्त उदाहरण रविवार को राष्ट्रीय प्रतिभा सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति खोज परीक्षा के दौरान देखने को मिला। विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद कोसरे ने बताया कि पिछले वर्ष ब्लॉक में एक भी छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा नहीं दी थी इस बार हमर लक्ष्य के तहत कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका शुक्ला एवं जिला शिक्षा अधिकारी भवन जैन की मार्गदर्शन में 425 विद्यार्थियों का फॉर्म भरा गया था,जिनमें से 423 ने यह परीक्षा दी।आगे कहा कि शिक्षक ही शिक्षा की धुरी है,उन्हें उनके मूल कर्तव्य के प्रति निरंतर उत्साह और अभिप्रेरणा मिलती है तो नवनिहाल बच्चों के भविष्य की मजबूत आधारशिला गढ़ने में वो अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैँ।परीक्षा को लेकर अरुण साहू शिक्षक मंगहूर ने अपना विचार रखते हुए सर्वप्रथम पवन सिंह जी को ह्रदय से धन्यवाद दिया,आगे कहा कि एक दिन की प्रशिक्षण से दुर्गुकोंदल विकास खण्ड के सभी शिक्षक साथियों में नई ऊर्जा एवम जोश भरकर प्रेरणा दिए। निश्चित ही मुझे एवम हमारे ब्लॉक के शिक्षक साथियों में सुबह से ही चेहरे में खुशी दिखाई दे रही थी। इस परीक्षा की तैयारी , प्रशिक्षण का आयोजन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे,अजनी मंडावी सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी का मार्गदर्शन के बहुत बहुत धन्यवाद।
राजकुमार चंद्राकर व एस आर कोडोपी सीएससी ने कहा कि NMMSE परीक्षा की तैयारी जिस कर्मठता और निष्ठा के साथ विकासखंड दुर्गुकोंदल में हुआ है निश्चित ही इसे हम सभी को आगामी प्रयास,नवोदय संस्था हेतु प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए मेहनत करनी चाहिए तथा ये जो पढ़ाई का सिलसिला है यू ही निरंतर चलता रहे,जिसमे शिक्षा जगत के समस्त अधिकारियों का मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलता रहे एवम विकासखंड में विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु एक स्वच्छ और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण तैयार हो सके।
संजय वस्त्रकार ब्याख्याता व विकासखंड नोडल ने शिक्षको व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके कार्यों का एक चुनौती आज संपन्न होने जा रहा हैं,और आपके इस चुनौती का सामना करेंगे आपके और हमारे विद्यार्थी,अतः विद्यार्थियों का मनोबल बढाये,अधिक से अधिक हमारे विकासखंड से विद्यार्थियों का चयन होने की शुभकामनाये दिए।
पवन सिंह जी ने कहा कि विकासखंड दुर्गुकोंदल के आप सभी शिक्षक काफी तनाव एवं विषम परीस्थितियों से गुजरे किंतु अपने लक्ष्य से नही भटके है। आपके परिश्रम का फल बच्चो के परिणाम में परिलक्षित होगा। इस समर्पण एवं कार्य के लिए भले ही आपको कोई पारितोषिक न मिला हो किंतु यदि उन बच्चो का चयन हो गया तो बच्चो एवं उनके माता पिता की दुआयें आपको प्राप्त होगी।


0 Comments