लोकेशन दल्लीराजहरा
बालोद न्यूज
*जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मनाया शहीद वीर मेला*
जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा दिनाँक 14/12/23 से दिनाँक 19/12/23 तक एक सप्ताह का शहीद वीर मेला मनाया गया जिसमें दिनाँक 14/12/23 को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के दनगड़ ब्लाक के ग्राम सुंदरनगर व लेडिजोब पर मनाया गया तो शहीद वीर मेला के दूसरे दिन दिनाँक 15/12/23 को धोबेदण्ड ब्लाक के ग्राम अरमुरकसा, तीसरे दिन दिनाँक 16/12/23 को चार जगह पर रायगढ़ ब्लाक के ग्राम हितापठार में, अछोली आलिखूँटा ब्लाक, माटकसा ब्लाक के ग्राम अंगारा में, और रेंगाड़बरी, में और दिनाँक 17/12/23 को मरकामटोला ब्लाक के ग्राम भर्रीटोला में कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में मनाया गया और दिनाँक 18/12/23 व 19/12/23 को दल्ली राजहरा में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय के कॉमरेड मंगतू लटिया मैदान में भव्य शहीद वीर मेला (मड़ाई) का आयोजन किया गया इस मेले में रात से ही देव खेलने पहुँच चुके थे और 18-19 को रात्रि को भरी ठंडी में रात भर डाँग, व देव खेलते रहे, दिनाँक 19 को मड़ाई का रूप यह शहीद वीर मेला को दिया गया, जिसमे आस पास के 14 गाँव के देव के साथ गायता, पटेल, परगना, सेउक, जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के साथी के साथ आम जनता हज्जरों की सँख्या में सम्मिलित हुए और रात्रि 10 बजे से लोक सांस्कृतिक कला मंच "पुरखा के सुरता" कार्यक्रम का भी मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्व आदिवासी समाज डौण्डी लोहारा के अध्यक्ष श्री तुकाराम कोर्राम जी रहे और कर्यक्रम की अध्यक्षता कॉ बसन्त रावटे (सचिव, जन मुक्ति मोर्चा), और विशेष अतिथि के रूप में मंच पर विराज मान रहे कॉ बरसन नेताम (राजाराम मिल आंदोलन के साथी व छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा),
आजूराम साहू (राजाराम मिल आंदोलन के साथी व छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा), कॉमरेड जय प्रकाश नायर (अध्यक्ष जनवादी सफाई कामगार यूनियन भिलाई) जयराम कशयप (जिला अध्यक्ष धुरवा समाज गीदम), रामनाथ नेगी (धुरवा समाज बचेली), अनिल भदिरिया (पत्रकार व उपाध्यक्ष मानवाधिकार आयोग रायपुर), गजेंद्र ताती (मीडिया प्रभारी मानवाधिकार आयोग दंतेवाड़ा), कली राम सलामे (जन मुक्ति मोर्चा ब्लाक प्रभारी मोहला) रहे और मंच संचालन कॉ. नरेंद्र ग्वाल ने किया। इस मड़ाई मेला में मुख्य रूप से ओमप्रकाश साहू गुरुर (छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा), सुदेश टेकाम (छत्तीसगढ़ किसान संघ), संजय सिंग, विजय सिंग, मनीलाल, शिवा सिंग, दिनेश श्रीवास्तव, रावबाबू, के साथ जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के हजारों कार्यकर्ता के साथ आस पास के आम जन उपस्थित थे....
Jmm buletins...🇧🇾🇧🇾🇧🇾
0 Comments