Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मनाया शहीद वीर मेला*

लोकेशन दल्लीराजहरा

बालोद न्यूज                           


*जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मनाया शहीद वीर मेला* 



जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा दिनाँक 14/12/23 से दिनाँक 19/12/23 तक एक सप्ताह का शहीद वीर मेला मनाया गया जिसमें दिनाँक 14/12/23 को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के दनगड़ ब्लाक के ग्राम सुंदरनगर व लेडिजोब पर मनाया गया तो शहीद वीर मेला के दूसरे दिन दिनाँक 15/12/23 को धोबेदण्ड ब्लाक के ग्राम अरमुरकसा, तीसरे दिन दिनाँक 16/12/23 को चार जगह पर रायगढ़ ब्लाक के ग्राम हितापठार में, अछोली आलिखूँटा ब्लाक, माटकसा ब्लाक के ग्राम अंगारा में, और रेंगाड़बरी, में  और दिनाँक 17/12/23 को मरकामटोला ब्लाक के ग्राम भर्रीटोला में कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में मनाया गया और दिनाँक 18/12/23 व 19/12/23 को दल्ली राजहरा में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय के कॉमरेड मंगतू लटिया मैदान में भव्य शहीद वीर मेला (मड़ाई) का आयोजन किया गया इस मेले में रात से ही देव खेलने पहुँच चुके थे और 18-19 को रात्रि को भरी ठंडी में रात भर डाँग, व देव खेलते रहे, दिनाँक 19 को मड़ाई का रूप  यह शहीद वीर मेला को दिया गया, जिसमे आस पास के 14 गाँव के देव के साथ गायता, पटेल, परगना, सेउक, जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के साथी के साथ आम जनता हज्जरों की सँख्या में सम्मिलित हुए और रात्रि 10 बजे से लोक सांस्कृतिक कला मंच "पुरखा के सुरता" कार्यक्रम का भी मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्व आदिवासी समाज डौण्डी लोहारा के अध्यक्ष श्री तुकाराम कोर्राम जी रहे और कर्यक्रम की अध्यक्षता कॉ बसन्त रावटे (सचिव, जन मुक्ति मोर्चा), और विशेष अतिथि के रूप में मंच पर विराज मान रहे कॉ बरसन नेताम (राजाराम मिल आंदोलन के साथी व छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा),

आजूराम साहू (राजाराम मिल आंदोलन के साथी व छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा), कॉमरेड जय प्रकाश नायर (अध्यक्ष जनवादी सफाई कामगार यूनियन भिलाई) जयराम कशयप (जिला अध्यक्ष धुरवा समाज गीदम), रामनाथ नेगी (धुरवा समाज बचेली), अनिल भदिरिया (पत्रकार व उपाध्यक्ष मानवाधिकार आयोग रायपुर), गजेंद्र ताती (मीडिया प्रभारी मानवाधिकार आयोग दंतेवाड़ा), कली राम सलामे (जन मुक्ति मोर्चा ब्लाक प्रभारी मोहला) रहे और मंच संचालन कॉ. नरेंद्र ग्वाल ने किया। इस मड़ाई मेला में मुख्य रूप से ओमप्रकाश साहू गुरुर (छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा), सुदेश टेकाम (छत्तीसगढ़ किसान संघ), संजय सिंग, विजय सिंग, मनीलाल, शिवा सिंग, दिनेश श्रीवास्तव, रावबाबू, के साथ जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के हजारों कार्यकर्ता के साथ आस पास के आम जन उपस्थित थे....

Jmm buletins...🇧🇾🇧🇾🇧🇾

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे