बालोद
लोकेशन गुंडरदेही
तारीख 23/12/23
एफएलएन तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन*
शिक्षा नीति 2020 व राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा (फाउंडेशनल स्टेज 2022) को लागू करने “बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान मिशन" पर तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन 23 दिसंबर 2023 को 6 अलग-अलग प्रशिक्षण केन्द्रो में गुंडरदेही विकासखंड में किया गया। बालोद जिला में एफएलएन मिशन का क्रियान्वयन एससीईआरटी रायपुर, समग्र शिक्षा बालोद एवं लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के साझा प्रयास से किया जा रहा है। इस मिशन के तहत कक्षा 1 से 3 तक में पढ़ने वाले बच्चों के अधिगम लक्ष्य को शिक्षा नीति के अनुसार प्राप्त करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए इस शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में कक्षा एक से तीन के सभी बच्चों के लिए भाषा व गणित की अभ्यास पुस्तिका तथा शिक्षकों के लिए शिक्षक संदर्शिका उपलब्ध कराई गई है | भाषा के चार खंडीय मॉडल – मौखिक भाषा विकास, डीकोडिंग, पढ़ना व लिखना तथा गणित के चार खंडीय मॉडल मौखिक गणित, मुख्य दक्षताओं पर कार्य, अभ्यास पुस्तिका पर कार्य व खेल खेल में गणित पर विस्तार से चर्चा की गई |
प्रशिक्षण के दौरान जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बालोद श्री अनुराग त्रिवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गुंडरदेही श्री एन के यादव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती श्रद्धा ठाकुर एवं लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन से राज्य प्रबंधक मंजू गर्ग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक वंदना पाठक द्वारा प्रशिक्षण का निरिक्षण किया गया और शिक्षकों द्वारा किये जा रहे नवाचार एवं उपचारात्मक पर बातचीत की गई। साथ ही सभी शिक्षकों को एफएलएन मिशन पर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में पीतेश्वर साहू, मीनू ठाकुर, बिमलेश्वरी साहू, सुरेन्द्र उइके, भारती सिन्हा, गीतिका महोबिया, भोज कुमार, पुष्पलता चन्द्राकर, नीलकंठ पटेल, सनत देशमुख, भूषण साहू, रेखलाल साहू एवं लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन से रूबी नाग, भूषण सिन्हा, मधुलिका झा, राघवेन्द्र साहू उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments