*अनियंत्रित ट्रेक्टर पलटी घर का चिराग बुझ गया हमाल की हुयी मौत*
*उपार्जन केन्द्र में धान खाली कर लौट रहा था ट्रेक्टर हो गयी बड़ी घटना
देवभोग-- क्षेत्र के पीटापारा पहुंच के कच्चे मार्ग में आज बड़ी घटना हो गयी उपार्जन केन्द्र में किसान का धान खाली कर लौट रहा ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे मौके पर ही 25 वर्षीय हमाल उपेन्द्र ध्रुव की मौत हो गयी।जबकि इसी हादसे में हमाल लीलाम्बर ध्रुव और खिरसिन्धु गम्भीर रूप से घायल हैं।हादसे की सूचना मिलते ही देवभोग पुलिस घटना स्थल पहुंचकर पहले घायलो को अस्पताल भेजा फिर पंचनामा तैयार को शव को देवभोग चिरघर भेजा।
*qघर एकलौता चिराग था मृतक उपेन्द्र*
कच्ची मार्ग में खाई में पलटने से हुयी इस हादसे में मृतक उपेन्द्र ध्रुव घर का एकलौता चिराग था घर में बेटे की मौत को लेकर मातम पसरा हुआ है वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल गया है।कहां जाता है की उपेन्द्र के कमाई से परिवार का भरण पोषण होता था।वहीं दो घायल हमाल की स्थिति भी गम्भीर बतायी जा रही है।
*चालक गिरफ्तार पुलिस कर रही है विवेचना*
वहीं हादसे में वाहन चालक अमर सिंह को देवभोग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है देखना होगा की वाहन चालक का ड्राईविंग लाईसेंस और गाड़ी का इंश्योरेंस है की नही उस आधार पुलिस कारवाई करेगी।हादसे को लेकर देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा हादसे की विवेचना की जा रही है


0 Comments