*खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यालय में की गई साफ सफाई*
दुर्गुकोंदल‘।विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आज विकासखंड शिक्षा कार्यालय व खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी एस कोसरे के मार्गदर्शन में प्रातः स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने कार्यालय के केबिन में साफ-सफाई की। उन्होंने सभी कर्मचारियों को इस अभियान के तहत अपने-अपने केबिन और परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। साथ ही विकासखंड के सभी नागरिकों से भी अपील की कि वे भी इस अभियान में शामिल होकर अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें।खंड स्रोत समन्वयक लतिप सोम ने कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान चलाया।खंड कार्यालय में चलाए गए स्वच्छता अभियान में बीईओ एस पी कोसरे,बीआरसी लतिप सोम,संजय वस्त्रकार ब्याख्याता, जीतू ठाकुर,अभिनव साहू,भूपेश साहू,संगीता ठाकुर,सविता सेन,ओम, उर्मिला आदि कर्मचारी शामिल हुए।



0 Comments