*दलेस्वर साहू के जीत पर नगर में निकला विजय जूलूस*
*नवनिर्वाचित विधायक दलेस्वर साहू का जगह जगह हुआ स्वागत*
डोंगरगांव। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से लगातार हैट्रिक करने वाले विधायक दलेश्वर साहू की जीत पर आज नगर में विजय जुलुस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता तथा आमजन शामिल हुए। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक श्री साहू का जगह - जगह स्वागत और अभिनंदन किया गया। बता दें कि क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू को लगातार तीसरी बार आमजनता ने अपना प्रतिनिधि चुना है। विपरीत परिस्थितियों के बीच भी श्री साहू के जीत के कई मायने हैं। इसको लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों तथा कार्यकताओं में अच्छा खासा उत्साह और खुशी है। जीत के बाद पहली मर्तबा नगर आगमन पर आज विशाल विजय जुलुस निकाला गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर हो डीजे तथा गाजे बाजे के साथ विजय जुलुस निकाला गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओं ने खुशी में जमकर पटाखे भी फोड़े। खुली जीप में धर्मपत्नि श्रीमती जयश्री साहू के साथ सवार होकर निकले नवनिर्वाचित विधायक श्री साहू ने पूरे के नगरवासियों, व्यवसाइयों सहित आमजनों का हाथ जोडकर आभार भी व्यक्त किया। कांग्रेस कार्यालय से निकली विजय जुलुस मुख्य मार्ग, चौकी रोड, फौव्वारा चौक, सदर लाईन, किल्लापारा होते हुए मां बम्लेश्वरी गार्डन पहुंची। जहां पर आभार सभा का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए विधायक श्री साहू ने कहा कि उनके लिए यह ऐतिहासिक तथा अविस्मरणीय पल है। विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें एक बार फिर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। मैं आप सभी का बहुत बहुत आभारी हूं। साथ ही उन्होनें सभी को भरोसा दिलाया कि उन्होनें जो क्षेत्र के विकास के लिए लोगों के सुझाव से जो सपना देखा है, वह अवश्य पूरा होगा।उन्होनें कहा कि डोंगरगांव क्षेत्र में विकास रफ्तार नहीं रूकेगी। इस अवसर पर गुलाब वर्मा, चेतन साहू, बलीराम साहू, सोनूराम साहू, मोहन अय्यर, पूनाराम सिन्हा, हीरा निषाद, टिकेश साहू, ललित लोढा, गणेश साहू, देशराज जैन, अजीत जैन, बद्रीनारायण शुक्ला, संध्या साहू, शिरोमणि पगारे, डॉ. नरेन्द्र साहू, रवि शुक्ला, संजय मुटकुरे, लीलम गोस्वामी, संजय संचेती, चंद्रशेखर उइके, शशांक खोब्रागढ़े, विशाल सोनी, कमलेश साहू, रोशन बंजारे, जितेन्द्र तिवारी, रोशन यदु, प्रियंक जैन एवं बड़ी संख्या में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी से
ओमकार साहू की रिपोर्ट

0 Comments