डोंगरगढ़- बेलगांव दारू भट्टी के पास चखना दुकान पर कार्यवाही
छत्तीसगढ़ में भाजपा को बहुमत मिलते ही शासन प्रशासन एक्सन मोड पर।
कटली स्थित चखना दुकानों पर चली बुल्डोजर मौके पर डोंगरगढ़ के थाना प्रभारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
कांग्रेस शासनकाल में बेलगाँव के सरपंच जो की भाजपा से हैं उनके रहते इतनी सारी चखना दुकानें कैसे खुली। क्यों उस समय भाजपा और उसके सरपंच को चखना दुकान नहीं दिखाई दी ये अपने आप में बड़ा प्रश्न है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलगाँव सरपंच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पंचायत की आड़ में स्वयं चखना सेंटर वालों से पैसे लेकर दुकान खोलने की अनुमति दिए थे और प्रतिमाह अवैध वसूली करते थे इसलिए कभी विरोध नहीं किए।
सरपंच के खिलाफ सारी बातें स्वयं चखना दुकान वालों ने मीडिया के सामने कही।
बड़ी सवाल ,क्या पंचायत प्रस्ताव ग्राम सभा के प्रस्ताव होने के बाद वह दुकान अवैध था।
जब पंचायत दुकान आवंटन करवाया था तो अवैध कैसे।बेलगांव सरपंच पहले भी बहुत विवाद में रहें हैं।पद का दुरपयोग करने का आरोप लगा हैं।
क्या सरपंच अवैध वसूली करता था जांच का विषय।
छत्तीसगढ़ विजन टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर










0 Comments