*लोहत्तर मे 3दिनी राज्य स्तरीय मानस गान स्पर्धा का शुभारम्भ*
दुर्गूकोंदल | बस्तर क्षेत्र के अंतिम छोर ग्राम लोहत्तर ब्लॉक दुर्गूकोंदल के मे जय माँ शीतला जन जागृति सेवा समिति लोहत्तर के तत्वाधान मे राज्य स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता का शुभारम्भ माँ शीतला के आशीर्वाद सें प्रारम्भ हुआ जिसमें शीतला माई मंदिर प्रांगण सें कलश यात्रा लोहत्तर के चौराहो पर ढ़ोल बाजे के साथ निकालते हुए आयोजन स्थल श्री श्री मानस मंच तक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, उसके पश्चात् मंगलाचरण जय माँ सोनादाई मानस परिवार लोहत्तर के मानस मण्डली द्वारा किया गया तीन दिन तक चलने वाले इस मानस मेला मे छत्तीसगढ़ के प्रख्यात मानस मण्डलीयां अपनी प्रस्तुति देंगी मानस गान प्रतियोगिता मे पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग का पुरुस्कार प्रथम 2101₹ द्वितीय 1501₹ तृतीय 1101₹ रखा गया है, आयोजन मे राम रस श्रवण करने बस्तर सहित पानाबरस, मोहला मानपुर क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या मे श्रद्धालु शामिल होते है और राम रस ग्रहण करतें है सभी श्रद्धालुओं के लिए माता कौशल्या भोजनालय मे भोजन व्यवस्था किया जाता है, जहाँ आयोजन प्रारम्भ से अंतिम तक निःशुल्क भोजन प्राप्त होता है शुभारम्भ कार्यक्रम मे ग्राम के गायता पुरुषोतम देहारी, पटेल कंवल दिवान, सरपंच बसंती भालेश्वर, सचिव कंशकुमार चुरेन्द्र आयोजन समिति के अध्यक्ष शुद्धन भालेश्वर, सचिव गौतम देहारी, वरिष्ठ ग्रामवासी मेहत्तर राम दीवान, मोतीलाल भालेश्वर, शिवलाल मंडावी कार्यालय प्रभारी मन्नु गढ़िया, प्रवीण दुग्गा, तेजप्रताप आमले, जागेश्वर कोमरा सहित ग्राम लोहत्तर के समस्त ग्रामवासी शामिल हुए | यह जानकारी मिडिया प्रभारी विकास राजु नायक एवं चमन गढ़िया ने दी |
0 Comments