*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए महिला बाल विकास परियोजना विभाग सेक्टर कोड़े एवं हामतवाही में चलाया जन जागरूकता अभियान*
दुर्गकोंदल। विकास खण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला उ०ब०कांकेर
के निर्देशन में परियोजना दुर्गाकोंदल के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग के सेक्टर कोड़े एवं हामतवाही में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का उद्देश्य लक्ष्य के छह बिंदुओं पर सेक्टर पर्यवेक्षिका देवकुमारी परिहार एवं भानुमति राणा के द्वारा विस्तार से बताया गया उपस्थित एएनएम प्रीति मरकाम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 14 से 18 वर्ष के किशोरी बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आयोजन के उद्देश्य एवं लक्ष्य अंतर्गत लिंगानुपात, संस्थागत प्रसव में सुधार, एएनसी पंजीकरण में वृद्धि, बालिकाओं का कौशल विकास, बालिकाओं के
बीच ड्रॉपआउट दर की जाँच व सुरक्षित मासिक धर्म, व्यक्तिगत स्वच्छता व प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाने में व उनके अधिकार संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 65 बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें साला त्यागी बालिकाओं कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें रैली निकाली गई जिसमें प्रश्नोत्तरी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित चित्रकारी प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें विजेता बालिकाओं को प्रथम द्वितीय तृतीय और विशेष पुरस्कार वितरित किया गया साल एवं साल त्यागी सभी बालिकाओं को सेनेटरी पेड वितरण कर जन जागरूकता किया गया। कार्यक्रम में सरपंच कीर्ति राणा महिला एवं बाल विकास परियोजना दुर्गुकोंदल के पर्यवेक्षिका देवकुमारी परिहार भानुमति राणा सरिता राजपूत यशोदा केसरिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका विश्वास सिंहा प्रीति साहू कुमारी राणा कुमारी हरसो पदमा राजकुमारी नेताम रामवती एवं समस्त कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे.
0 Comments